Sunday, June 28, 2020

तापसी पन्‍नू का बिजली बिल आया 36 हजार, 'अडानी' से की शिकायत तो आए मजेदार रिऐक्‍शन्‍स

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस तापसी पन्‍नू को तब बड़ा झटका लगा जब उन्‍होंने अपना हालिया बिजली का बिल देखा। उन्‍होंने ट्विटर पर बताया कि कैसे इलेक्‍ट्रिसिटी प्रोवाइडर ने जून महीने के लिए 36 हजार रुपये चार्ज किए। यह सामान्‍य रकम से 10 गुना ज्‍यादा है। तापसी ने व्‍यंग्‍य करते हुए कहा कि क्‍या कोई गलत उपकरण है जो इतनी ज्‍यादा पावर खींच रहा है। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'लॉकडाउन को 3 महीने हो गए और मुझे आश्‍चर्य है कि मैंने पिछले महीने अपार्टमेंट में कौन सा नया उपकरण इस्‍तेमाल कर लिया या खरीद लिया जिसकी वजह से बिजली का बिल इतना बढ़ गया। अडानी इलेक्‍ट्रिसिटी, किस तरह से आप चार्ज कर रहे हो।' अप्रैल और मई के मुकाबले 10 गुना ज्‍यादा इसके साथ तापसी ने अपने कई बिजली बिल की तस्‍वीरें शेयर कीं। इसके मुताबिक, अप्रैल में उनका बिल 4390 तो मई में 3850 था लेकिन अचानक से जून में यह 36 हजार रुपये हो गया। खाली पड़े अपार्टमेंट का इतना बिल ऐक्‍ट्रेस ने बताया कि यह बिल उस अपार्टमेंट का है जो कि अभी खाली पड़ा है। उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा, 'यह बिल उस अपार्टमेंट का है जहां कोई नहीं रहता है और यहां सिर्फ साफ-सफाई के लिए कोई हफ्ते में एक बार जाता है। अडानी इलेक्‍ट्रिसिटी, मुझे अब चिंता हो रही है कि क्‍या कोई हमारी जानकारी के बिना अपार्टमेंट का इस्‍तेमाल कर रहा है और आपने वास्तविकता को उजागर करने में हमारी मदद की है।' तापसी को लगी बेइज्‍जती अडानी इलेक्‍ट्रिसिटी की तरफ से तापसी को शिकायत दर्ज कराने के लिए एक लिंक भेजा गया। हालांकि, जब उन्‍होंने शिकायत दर्ज करने की कोशिश की तो परमिशन न मिलने के कारण वह लिंक को ऐक्‍सेस नहीं कर पा रही थीं। इसके बाद उन्‍होंने एक और ट्वीट किया, 'काफी तेजी से रिस्‍पॉन्‍स आया मगर परमिशन नहीं मिली! मतलब यह बेइज्‍जती करने जैसा लिंक है।' लोगों के आए कॉमेंट्स तापसी के ट्वीट्स पर फैंस ने अलग-अलग तरह के रिऐक्‍शन्‍स दिए। एक यूजर ने लिखा, 'फिल्‍म कलेक्‍शन के हिसाब से बिल देते हैं।' वहीं, एक दूसरा कॉमेंट था, 'ऐसा लग रहा है कि उन लोगों ने डेसिमल को मिसप्‍लेस कर दिया है।' यही नहीं, ऐक्‍टर अली फजल ने लिखा, 'वो स्‍माइल्‍स का कुछ लोचा मालूम होता है। स्‍माइल अर्न पावर बर्न।' बता दें, अली ने इस तरह 'इलेक्‍ट्रिक स्माइल्‍स' का मजाक उड़ाया जो कि कस्‍टमर्स को प्रोवाइडर उपलब्‍ध कराते हैं। अली को तापसी ने दिया जवाबअली के ट्वीट के जवाब में तापसी ने लिखा, 'मेरी स्‍माइल जा रही है इतनी पावर देख के।' वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी आखिरी बार 'थप्‍पड़' में नजर आईं थीं। उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्‍स और दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब वह 'रश्मि रॉकेट' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3g2Bzxp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment