Tuesday, June 30, 2020

सुशांत सिंह राजपूत ने 'केदारनाथ' के कोरियॉग्रफर पवन शेट्टी से शेयर की थी अपने स्ट्रगल की बात!

ने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी। कोरियॉग्रफर ने उनके साथ काम किया और उन्हें करीबी से देखा था। दोनों ने साथ में 'केदारनाथ' फिल्म का गाना 'स्वीटहार्ट' किया था। उन्होंने सुशांत के साथ के बारे में कई बातें बताई हैं। धीरे-धीरे दोस्त बन गए सुशांत सुशांत हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़ी यादें सामने आ रही हैं। उनके साथ काम कर चुके कोरियॉग्रफर पवन शेट्टी ने ईटाइम्स को बताया, पहली बार जब मैंने सुशांत को बताया कि मैं कोरियॉग्रफर हूं तो उन्होंने बहुत अच्छी तरह से बात की और धीरे-धीरे हम दोस्त बन गए। उनके कोई नखरे नहीं थे, वह सबसे बड़ी विनम्रता से बात करते थे। वह बहुत बढ़िया और अच्छे दिल वाले इंसान थे। शूटिंग के वक्त भी वह पूछते थे कि शॉट सही रहा या कोई गलती हुई। मैं जब भी सुशांत भाई को कोई चेंज बताता तो वह इसे पॉजिटिवली लेते थे। वह री-टेक्स से भी कभी मना नहीं करते थे। वह बहुत जमीन से जुड़े थे और घमंड जरा भी नहीं था। अचीवमेंट्स पर खुश थे सुशांत पवन ने सुशांत के स्ट्रगल के बारे में भी बात की थी। वह बताते हैं, मैंने हमेशा उनसे टीवी से फिल्मों में जाने के स्ट्रगल के बारे में पूछता था। एक बार बातचीत के दौरान सुशांत ने बताया था, 'मैंने बहुत संघर्ष किया है लेकिन मैं खुश हूं कि आज इस पोजिशन पर हूं।' वह अपने अचीवमेंट्स पर खुश थे। उन्होंने कभी कुछ नेगेटिव नहीं बताया।' एक दिन में सीख लिए थे स्टेप्स पवन ने पर्सनली सुशांत को स्टेप्स सिखाए थे जिसमें उन्हें सारा अली खान से रोमांस करना था। उन्होंने 'स्वीहार्ट' गाने पर लगातार 4 दिन रिहर्सल की थी। पवन बताते हैं, 'सुशांत बहुत अच्छे डांसर थे। 'स्वीटहार्ट' गाने के स्टेप्स ज्यादा कठिन नहीं थे और सुशांत ने पूरा गाना एक दिन में ही सीख लिया था। वह स्टेप्स पिक करने में काफी तेज थे लेकिन परफेक्शनिस्ट भी थे।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2VxqBrR
via IFTTT

No comments:

Post a Comment