बीते करीब तीन महीने से लॉकडाउन के कारण तमाम इंडस्ट्रीज ठप हैं। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही अब धीरे-धीरे काम शुरू हो रहा है। लेकिन इन महीनों में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शूटिंग से लेकर कारोबार तक, सब बंद रहा है। इस वजह से कई ऐक्टर्स और टेक्नीशियंस आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। जाहिर है कि पेट की आग किसी महामारी की नहीं सुनती। की फिल्म 'गुलाम' में काम कर चुके ऐक्टर भी कई दूसरे कलाकारों की तरह पैसों की कमी से जूझ रहे हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खर्च चलाने के लिए ठेले पर सब्जी बेचते नजर आए हैं। डॉली बिंद्रा ने शेयर किया वीडियो जावेद हैदर 'लाइफ हो तो ऐसी' फिल्म में भी काम कर चुके हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में अपना पेट भरने के लिए वह सब्जियां बेचने को मजबूर हैं। टीवी ऐक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने जावेद का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वह लिखती हैं, 'वह एक ऐक्टर हैं, आज वह सब्जी बेच रहे हैं- जावेद हैदर।' टीवी सीरियल में भी किया है काम 'बिग बॉस' फेम डॉली बिंद्रा ने आगे लिखा है कि लॉकडाउन के कारण किसी को काम नहीं मिल रहा है। डॉली ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि जावेद ने साल 2009 में 'बाबर' और टीवी सीरीज 'जीनी और जुजु' में भी काम किया है। 'दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे' टिकटॉक पर यह वीडियो खुद जावेद हैदर ने अपलोड किया है। वह इसमें सब्जी बेच रहे हैं, जबकि पीछे गाना बज रहा है- दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे, हाथ जोड़ सबको सलाम कर प्यारे। वर्ना ये दुनिया जीने नहीं देगी, खाने नहीं देगी पीने नहीं देगी। लोग कर रहे हैं संघर्ष को सलाम जावेद इस गाने पर लिपसिंक करते हुए भी नजर आ रहे हैं। टिकटॉक पर जावेद हैदर अच्छे खासे ऐक्टिव हैं, उन्हें इस क्रिएटिव वीडियो प्लेटफॉर्म पर 97000 यूजर्स फॉलो करते हैं। ट्विटर पर यह वीडियो सामने आते ही यूजर्स जावेद को सलाम कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि जावेद ने साबित किया है कि जीवन हारने का नहीं, हर परिस्थिति का सामने करने का नाम है। दिल्ली में फल बेचते नजर आए थे सोलंकी दिवाकर गौरतलब है कि इससे पहले ऐक्टर था। सोलंकी दिवाकर ने 'हवा', 'तितली', 'ड्रीम गर्ल' और 'सोनचिड़ैया' जैसी फिल्मों में काम किया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3iavqkp
via IFTTT
No comments:
Post a Comment