
फिल्म ‘दंगल’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कुछ दिनों से लगातार सान्या स्टार प्लस के शो साथ निभाना साथिया के पॉपुलर सीन पर अपने वीडियोज शेयर कर रही हैं जिन्हें फैंस और सेलेब्स खूब पसंद कर रहे हैं।
हाल ही में सान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टिकटॉक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो साथ निभाना साथिया शो की खड़ूस सास कोकिला मोदी की भूमिका में हैं। इस वीडियो को उन्होंने बेहद ड्रैमेटिकल अंदाज में डांस करते हुए बनाया है। वीडियो में उनकी दोस्त हर्शिता भी नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए सान्या ने फैंस को सलाह देते हुए लिखा, दूसरों के मामले में टांग अड़ाने से पहले अपने गिरेबान में झांको, अपने रिस्क पर। इससे पहले भी एक्ट्रेस ने शो के कई सीन पर एक्ट किया है।
##
सान्या के इस मजेदार वीडियो पर श्रद्धा कपूर, मृणाल ठाकुर, रिया चक्रवर्ती, दिया मिर्जा और शहून शर्मा जैसे कई सेलेब्स ने फनी रिएक्शन दिए हैं। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'लूडो', 'शकुंतला देवी' और 'पगलैट' में नजर आने वाली हैं। 'शकुंतला देवी' और 'लूडो' पहले थिएटर में रिलीज की जाने वाली थीं मगर अब इन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MDUC4m
No comments:
Post a Comment