Friday, June 26, 2020

वायरल हो रही है सलमान खान की वर्कआउट के बाद वाली शर्टलेट तस्वीर

पिछले कई महीनों से अपने पनवेल के फार्महाउस में रह रहे हैं। इस फार्महाउस पर सलमान के साथ उनके कुछ नजदीकी दोस्त भी हैं। सलमान लगातार इस फार्महाउस से तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। अब सलमान ने अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। दरअसल इस तस्वीर में सलमान खान ने अपने वर्कआउट सेशन के बाद की शर्टलेस तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सलमान जिम में अपने फोन पर कुछ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में पसीने से लथपथ सलमान ने अपनी टीशर्ट अपने सिर पर बांध रखी हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'बस अभी वर्कआउट खत्म किया...' इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की अगली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' रिलीज होगी। फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इस फिल्म की कुछ दिन की शूटिंग बची हुई है और इसका डायरेक्शन प्रभु देवा कर रहे हैं। सलमान पिछली बार फिल्म 'दबंग 3' में दिखाई दिए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38gG7O9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment