सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलिवुड में नेपोटिजम और खेमेबाजी पर बहस तेज हो गई है। पहले से ही नेपोटिजम के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। इस बीच उन्होंने एक बार फिर से मोर्चा संभाला है। Team Kangna Ranaut के ट्विटर हैंडल से सारा अली खान, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट की कुछ पुरानी तस्वीरें रीट्वीट की गई हैं। इसके साथ पर निशाना साधा है कि वह कहते हैं कि आउटसाइडर्स अच्छे नहीं दिखते, उनके लिए रिऐलिटी चेक है। ब्रेन वॉशिंग से ऊपर उठने की सलाह एक ट्विटर यूजर ने सोनाक्षी, सारा, आलिया और सोनम की पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे ग्रूम्ड और ग्लैमरस नहीं दिख रही हैं। इसके साथ ट्विटर यूजर ने लिखा है, FacesOf #PapaHainNa। इस पर टीम कंगना की तरफ से लिखा गया है, कुछ लोग इसे बॉडी शेमिंग कहेंगे, नहीं, ऐसा नहीं है, यह करण जौहर जैसे मूवी माफिया के लिए रिऐलिटी चेक है, जो कि यह कहते घूमते हैं कि अगर आउटसाइडर्स स्टार किड्स जैसे गुडलुकिंग और टैलंटेड नहीं हैं तो यह उनकी गलती नहीं। लोगों की जो ब्रेन वॉशिंग की जा रही है, उन्हें इससे ऊपर उठना चाहिए। 'इनसाइडर्स' और 'आउटसाइडर्स' पर छिड़ी बहस बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलिवुड में 'इनसाइडर्स' और 'आउटसाइडर्स' पर बहस तेज हो गई है। ट्विटर पर करण जौहर, सलमान खान सहित स्टारकिड्स को ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि स्टारकिड्स का फेवर करने के लिए सुशांत से कई फिल्में छीनी गई थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dyTwC5
via IFTTT
No comments:
Post a Comment