बॉलिवुड ऐक्टर का बीती 14 जून को निधन हो गया। उनके दोस्त, करीबी और जानने वाले उन्हें याद करके दुखी हैं। सुशांत पटना से थे। अब उनके स्कूल की तरफ से सुशांत को श्रद्धांजलि दी गई है। स्कूल की तरफ उनके लिए इमोशनल करने वाला नोट लिखा है। स्कूल की तरफ से नोट सुशांत के स्कूल की तरफ से नोट में लिखा है, मेरी कब्र पर खड़े होकर मत रोना। मैं वहां नहीं हूं। मैं सोता नहीं हूं। मैं उन हजारों हवाओं में हूं जो बह रही हैं, मैं बर्फ में झलकता हुआ हीरा हूं, मैं पकी हुई फसल पर पड़ने वाली सूरज की रोशनी हूं, मैं सुहावनी पतझड़ की बारिश हूं। जब आप गुमसुम सुबह के साथ जागते हैं, मैं ऊपर उठती हुई चिड़ियों का गोल घूमता हुआ झुंड हूं। मेरी कब्र पर मत खड़े हो। मैं वहां नहीं हूं। मैं मृत नहीं हूं। सुशांत की मौत की चल रही जांच सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई में काफी अच्छे थे। उनके जानने वाले भी बताते हैं कि वह काफी इंटेलिजेंट थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में थे। 6 महीने से उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। उनके तनाव की क्या वजह थी। उन्होंने सूइसाइड जैसा दर्दनाक कदम क्यों उठाया, इस पर पुलिस जांच कर रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/380tTsy
via IFTTT
No comments:
Post a Comment