Tuesday, June 9, 2020

बाबा जैक्सन ने जीता यह शो, मिले 1 करोड़ रुपये

फ्लिपकार्ट वीडियो के रिऐलिटी शो 'फ्लिपकार्ट एंटरटेन्मेंट नंबर- 1' के पहले सीजन के विनर का ऐलान हो गया है। सोशल मीडिया पर के नाम से मशहूर जोधपुर (राजस्थान) के शो के पहले सीजन के विजेता बने। इनाम में युवराज को 1 करोड़ रुपये मिले। इस शो को बॉलिवुड ऐक्टर वरुण धवन ने होस्ट किया था। सोमवार को वरुण ने ही शो के विनर के तौर पर युवराज के नाम की घोषणा की। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया और बाबा जैक्सन को शो का विनर बताया। साथ ही उन्होंने कहा, 'बाबा जैक्सन मुझे पता है कि इस वक्त हम सब अपने घर पर हैं। इस कारण मैं आपको पास आकर तो बधाई नहीं दे सकता। यह मेरा पहला शो था जिसे मैं होस्ट कर रहा हूं। पहले शो के विजेता आप हैं। आपने 1 करोड़ रुपये जीते हैं।' आप भी देखिए वीडियो... आगे वरुण ने कहा, 'मुझे पता है कि कितनी परेशानी से आप गुजरे हैं। मुझे खुशी है कि मैं आपसे एक बार मिल चुका हूं। आपको जीते के लिए बधाई। ऑल दी बेस्ट।' ऐसा नहीं है कि युवराज सिंह को सफलता इतनी आसानी से मिल गई हो। युवराज एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। उनके पिता टाइल्स लगाने का काम करते हैं। साल 2017 में जब टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'मुन्ना माइकल' रिलीज हुई, तो युवराज में माइकल जैक्सन के डांस के स्टेप सीखने की ललक पैदा हुई। इसके बाद लगातार 5 महीने तक युवराज माइकल जैकसन के स्टेप पर मेहनत करने लगा और मात्र 5 महीने में माइकल जैकसन के स्टेप में महारत हासिल कर ली। कौन हैं बाबा जैक्शन उर्फ युवराज सिंह? युवराज सिंह राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं। वह टिकटॉक पर माइकल जैक्शन के स्टाइल में डांस कर वीडियो बनाते थे। उनका डांस इतना पर्फेक्ट होता है कि जल्द ही टिकटॉक पर उनके लाखों फैंस बन गए। इसके बाद एक शख्स ने उनके कई डांस वीडियोज को कंपाइल कर ट्विटर पर पोस्ट कर दिया और यहां से बाबा जैक्शन के अच्छे दिन शुरू हो गए। उनके वीडियो को रितिक रोशन से लेकर टाइगर बिग बी अमिताभ बच्चन ने शेयर किया और फिर वह काफी चर्चा में आ गए। 'स्ट्रीट डांसर 3D' फिल्म के दौरान तो उन्हें फिल्म की स्टार कास्ट से मिलने का मौका भी मिला। आप भी देखिए उनके कुछ वीडियोज.... पहली बार गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के पैरंट्स से ऐसे मिले थे वरुण धवन


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YuLrZN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment