फिल्ममेकर करण जौहर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चुप हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज़म के मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब जमकर ट्रोल किया है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि करण जौहर ने MAMI फिल्म फेस्टिवल (Mumbai Film Festival) के बोर्ड से क्विट करने का फैसला ले लिया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर सुशांत के जाने के बाद से आउटसाइडर्स बनाम स्टार किड्स को लेकर एक बार फिर से बहर छिड़ी है और इस बार यह इतनी आसानी से खत्म होनेवाला भी नहीं दिख रहा। खैर, सोशल मीडिया पर ऐसे कई सिलेब्रिटीज पर लोगों ने नेपोटिजम को लेकर निशाना साधा है, जिसमें करण जौहर के अलावा सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर, आयुष शर्मा जैसे कई स्टार्स शामिल हैं। हालांकि, करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इस बारे में अपनी कोई राय न रखकर MAMI फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड से क्विट करने का फैसला लिया है। खबर है कि करण ने इस फेस्टिवल के आर्टिस्ट डायरेक्टर स्मृति किरण को एक मेल कर रिजाइन की बात कही है। मियामी के चेयरपर्सन में जिन सिलेब्रिटीज के नाम हैं उनमें दीपिका पादुकोण, ज़ोया अख्तर, कबीर खान, सिद्धार्थ रॉय कपूर, विक्रमादित्य मोटवानी और रोहन सिप्पी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका करण जौहर से इस बारे में बातचीत कर रही हैं कि वह इस बोर्ड से अपना नाम क्विट न करें।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2VhEJ8o
via IFTTT
No comments:
Post a Comment