सुशांत सिंह राजपूत के कई वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर चर्चा में हैं, जिनमें से एक वीडियो में वह एक इवेंट में डांस कर रहे हैं और सामने करीना कपूर बैठी हैं। इस वीडियो में सुशांत गुरु रंधावा के गाने पर बहुत ही शानदार डांस कर रहे हैं और करीना भी उनके डांस पर फिदा नजर आ रही हैं। किसी इवेंट में शूट हुए इस वीडियो में सामने करीना बैठी हैं और उनके आसपास कोई भी ऐक्ट्रेस नहीं हैं। सुशांत उनके सामने 'बन जा तू मेरी रानी' गाना गाते हुए अपनी हथेली पर ताजमहल तक रखकर उन्हें दिखा देते हैं। सुशांत के इस परफॉर्मेंस से करीना काफी इम्प्रेस नजर आ रही हैं और फैन्स के लिए एक खूबसूरत याद हमेशा के लिए कैमरे में कैद हो गई। दरअसल इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को गुरु रंधावा ने सुशांत को शुक्रिया कहते हुए शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट में सुशांत के लिए लिखा है, 'भाई, हमने कभी साथ में काम नहीं किया और न ही कोई गाना किया, लेकिन बन जा तू मेरी रानी पर लिप सिंक के लिए आपको शुक्रिया। जहां भी आप हों हमेशा खुश रहें।' बता दें कि सुशांत पिछले दिनों 14 जून को अपने घर पर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद से उनके डिप्रेशन की खबरें भी आने लगीं। एक तरफ जहां लोग उनके जाने के ग़म में डूबे हैं, वहीं दूसरी तरफ नेपोटिज़म बनाम आउटसाइडर्स को लेकर भी बहस छिड़ गई है। इस बात की काफी चर्चा है कि कई अच्छी फिल्में सुशांत से ले ली गई और उनमें अलग-अलग स्टार्स को कास्ट किया गया। पुलिस इस खुदकुशी मामले की तहकीकात में जुटी है। सुशांत के करीबी दोस्तों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fXfCQ8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment