Thursday, April 22, 2021

Shravan Rathod Family: श्रवण राठौर के परिवार में कौन-कौन है? जानिए, हर जरूरी बात

बॉलिुवड के सबसे मशहूर म्‍यूजिक कंपोजर्स में शुमार 'नदीम-श्रवण' के श्रवण राठौर (Shravan Rathod Death) का गुरुवार को कोरोना (Covid-19) के कारण निधन हो गया। श्रवण राठौर कोरोना संक्रमित होने के बाद मुंबई के अस्‍पताल में भर्ती थे, जहां उन्‍होंने रात 9:30 बजे आख‍िरी सांसें लीं। श्रवण राठौर की हालत क्रिटिकल थी और वह वेंटिलेटर पर थे। श्रवण राठौर के साथ ही उनकी पत्‍नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित हैं। दोनों शहर के दूसरे अस्‍पताल में भर्ती हैं। यह दुर्भाग्‍य ही है कि बीवी और बेटा चाहकर भी श्रवण राठौर के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगे। (Shravan Rathod Family)

नदीम-श्रवण की जोड़ी के श्रवण राठौर (Shravan Rathod Death) का गुरुवार रात को निधन हो गया। कोरोना (Covid-19) के कारण उनकी मौत हुई। कंपोजर के इस तरह रुखसत होने से परिवार में पत्‍नी और दो बच्‍चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आइए जानते हैं, श्रवण राठौर के परिवार (Shravan Rathod Family) में कौन-कौन है और कौन क्‍या करता है।


Shravan Rathod Family: श्रवण राठौर के परिवार में कौन-कौन है? जानिए, हर जरूरी बात

बॉलिुवड के सबसे मशहूर म्‍यूजिक कंपोजर्स में शुमार 'नदीम-श्रवण' के श्रवण राठौर (Shravan Rathod Death) का गुरुवार को कोरोना (Covid-19) के कारण निधन हो गया। श्रवण राठौर कोरोना संक्रमित होने के बाद मुंबई के अस्‍पताल में भर्ती थे, जहां उन्‍होंने रात 9:30 बजे आख‍िरी सांसें लीं। श्रवण राठौर की हालत क्रिटिकल थी और वह वेंटिलेटर पर थे। श्रवण राठौर के साथ ही उनकी पत्‍नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित हैं। दोनों शहर के दूसरे अस्‍पताल में भर्ती हैं। यह दुर्भाग्‍य ही है कि बीवी और बेटा चाहकर भी श्रवण राठौर के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगे। (Shravan Rathod Family)



परिवार में पत्‍नी और दो बेटे
परिवार में पत्‍नी और दो बेटे

'फूल और कांटे' और 'आश‍िकी' जैसे सुपरहिट फिल्‍मों में ब्‍लॉकबस्‍टर म्‍यूजिक देने वाले श्रवण राठौर अपने पीछे परिवार में दो बच्‍चे और पत्‍नी को छोड़ गए हैं। उनके दोनों बेटे संजीव और दर्शन भी म्‍यूजिक कंपोजर हैं। आइए, जानते हैं श्रवण राठौर के परिवार के बारे में-



पंडित चतुर्भुज राठौर थे पिता (Shravan Rathod's Father)
पंडित चतुर्भुज राठौर थे पिता (Shravan Rathod's Father)

श्रवण कुमार राठौर का जन्‍म 13 नवंबर 1954 को पंडित चतुर्भुज राठौर के घर हुआ। परिवार पहले से संगीत का पुजारी था। ऐसे में बचपन से ही श्रवण राठौर को संगीत की तालीम मिली। उनके पिता पंडित चतुर्भुज राठौर ध्रुपद परंपरा के जाने-माने कलाकार रहे हैं।



पत्‍नी भी कोरोना संक्रमित (Shravan Rathod's Wife)
पत्‍नी भी कोरोना संक्रमित (Shravan Rathod's Wife)

श्रवण राठौर की पत्‍नी के बारे में बहुत ज्‍यादा जानकारी मीडिया में नहीं है। वह लो-प्रोफाइल रहना ही पसंद करती हैं। हालांकि, बॉलिवुड पार्टियों में वह श्रवण राठौर के साथ अक्‍सर नजर आती थीं। श्रवण राठौर की पत्‍नी भी कोरोना संक्रमित हैं और वह मुंबई के सेवेन हिल्‍स अस्‍पताल में बेटे के साथ भर्ती हैं।



पिता की राह पर हैं दोनों बेटे (Sanjeev-Darshan)
पिता की राह पर हैं दोनों बेटे (Sanjeev-Darshan)

श्रवण राठौर के दो बेटे हैं संजीव राठौर और दर्शन राठौर। दोनों 'संजीव-दर्शन' के नाम से फिल्‍मों में संगीत देते हैं। पिता की राह पर आगे बढ़कर ही दोनों बेटे भी म्‍यूजिक कंपोजर बने हैं। संजीव-दर्शन ने 'एनएच 10', 'ग्रैंड मस्‍ती' और 'बेइमान लव' जैसी फिल्‍मों को संगीत से सजाया है।



भाई हैं रूप कुमार राठौर और विनोद राठौर
भाई हैं रूप कुमार राठौर और विनोद राठौर

बॉलिवुड सिंगर रूप कुमार राठौर और विनोद राठौर दिवंगत श्रवण राठौर के भाई हैं। रूप कुमार राठौर की बेटी सीमा राठौर भी सिंगर है।



1972 में बनी थी नदीम सैफी के साथ जोड़ी
1972 में बनी थी नदीम सैफी के साथ जोड़ी

साल 1972 में पहली बाद नदीम सैफी के साथ श्रवण राठौर की जोड़ी बनी। दोनों ने इसके बाद 'नदीम-श्रवण' के नाम से बॉलिवुड को संगीत से सजाने का काम शुरू किया। यह दिलचस्‍प है कि नदीम-श्रवण की जोड़ी ने भोजपुरी फिल्‍म 'दंगल' से करियर की शुरुआत की थी। मन्‍ना डे की आवाज में गाया मशहूर गीत 'काशी हिले, पटना हिले' का म्‍यूजिक नदीम-श्रवण की जोड़ी का ही कमाल है।



भगवान में थी श्रवण राठौर की खूब आस्‍था
भगवान में थी श्रवण राठौर की खूब आस्‍था

श्रवण राठौर की ईश्‍वर में गहरी आस्‍था थी। वह हर दिन पूजा करते थे। ध्‍यान लगाते थे। उनका मानना था कि मन और चित्त शांत रहने पर ही संगीत की सच्‍ची साधना हो सकती है। यह बात उन्‍होंने अपने एक पुराने इंटरव्‍यू में कही थी।



19 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी कोरोना रिपोर्ट
19 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी कोरोना रिपोर्ट

बीते शनिवार, 19 अप्रैल 2021 को श्रवण राठौर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनके साथ ही पत्‍नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। श्रवण राठौर को जहां एसएल रहेजा अस्‍पताल में भर्ती किया गया, वहीं दर्शन और उनकी मां सेवन हिल्‍स अस्‍पताल में भर्ती हुए।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xl3LEW
via IFTTT

No comments:

Post a Comment