Sunday, April 25, 2021

अब कॉन्डम टेस्ट करेंगी रकुलप्रीत सिंह, कॉमिडी से भरपूर होगी बोल्ड टॉपिक वाली फिल्म

ऐक्ट्रेस कम ही फिल्मों में नजर आई हैं मगर उन्होंने इन फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। अब अपनी आने वाली फिल्म में रकुलप्रीत एक और दिलचस्प किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म में उनका किरदार एक कॉन्डम टेस्ट करने वाली महिला का होगा। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला की RSVP मूवीज प्रड्यूस करेगी और यह एक महिला प्रधान फिल्म होगी। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि रकुलप्रीत सिंह पहले ही इस फिल्म के लिए तैयार हो गई हैं। यह एक सोशल कॉमिडी फिल्म होगी जो कुछ उसी तरह की होगी जैसी फिल्में आयुष्मान खुराना करते हैं। फिल्म के नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है मगर बताया जा रहा है कि रकुल इसमें की भूमिका में नजर आएंगी। बता दें कि कॉन्डम बनाने वाली बड़ी कंपनियां अपने प्रॉडक्ट की क्वॉलिटी और ड्यूरेबिलिटी की टेस्टिंग के लिए 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को हायर करती हैं। ये लोग अपनी निजी पलों में इन प्रॉडक्ट्स को इस्तेमाल करते हैं और कंपनी को इस बारे में फीडबैक देते हैं। वैसे रकुल के किरदार के बारे में खुलकर तो नहीं बताया गया है मगर यह कुछ इस टाइप का भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि फिल्म का टॉपिक जरूर बोल्ड है लेकिन इसे हंसी-मजाक के अंदाज में लोगों तक पहुंचाया जाएगा। यह फिल्म समाज में लोगों को कॉन्डम के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित भी करेगी। वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुलप्रीत सिंह की अगली फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' ऑनलाइन रिलीज के लिए तैयार है। इसके अलावा वह अटैक, मेडे, थैंकगॉड और इंडियन 2 में भी काम कर रही हैं। हिंदी फिल्मों के अलावा रकुल ने कुछ तमिल और तेलुगू फिल्में भी साइन की हुई हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3eC1DR0
via IFTTT

No comments:

Post a Comment