Monday, April 26, 2021

अर्जुन कपूर को मलाइका में क्या है सबसे अधिक पसंद, खूब जमकर कर डाली लेडीलव की तारीफ

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun kapooor) बॉलिवुड के उन कपल में से एक हैं, जिनके अफेयर के किस्सा खूब सुर्खियों में रहते हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ आउटिंग पर या पार्टियों में नजर आया करते हैं। यूं तो दोनों अपने इस रिलेशनशिप पर ओपन होने से बचते हैं, लेकिन हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी लेडी लव मलाइका की तारीफ में काफी कुछ कह दिया है। अर्जुन कपूर ने अपने हालिया चैट में बताया कि उन्हें मलाइका में कौन सी बात सबसे अधिक पसंद है। HT Brunch के साथ बातचीत में अर्जुन ने बताया कि उन्हें मलाइका का गरिमापूर्ण होना काफी अच्छा लगता है। इसपर और आगे बाताते हुए अर्जुन ने कहा कि वह मलाइका के मुरीद हैं कि किस तरह मलाइका ने 20 की उम्र से काम शुरू किया और काफी सम्मानपूर्वक अपनी लाइफ में आगे बढ़ी हैं। अर्जुन ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी आपने आसपास की चीजों को लेकर कोई शिकायत या इसके बारे में बातें करते हुए नहीं देखा। उन्होंने बताया कि वह काम को लेकर बातें नहीं बल्कि उस काम को खत्म करना जानती हैं और यही बात वह रोज अपनी लेडी लव से सीखते हैं। अर्जुन ने कहा, 'मुझे पसंद है कि मलाइका कितनी सम्मानित हैं। एक महिला होने के बावजूद लाइफ में जिस तरह उन्होंने अपने लिए रास्ता बनाया, 20 साल की उम्र से काम शुरू किया और इंडिपेंडेंट होकर आज तक वह इसे कर ही रही हैं। उनकी अपनी एक अलग पर्सनैलिटी है।' उन्होंने कहा, 'मैंने कभी उन्हें किसी चीज को लेकर कोई शिकायत करते हुए नहीं देखा। मैंने कभी नहीं देखा कि उनके विचारों में कोई नेगेटिविटी हो। मैने कभी नहीं पाया कि वह बातों को घुमा-फिराकर कहने की कोशिश कर रही हों। मलाइका अपना सिर्व गर्व से झुकाकर अपना काम करने में यकीन रखती हैं ताकि वह अपनी लाइफ में खुश रह सकें। मैं ये बातें उनसे हर दिन सीखता हूं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aFzo2q
via IFTTT

No comments:

Post a Comment