Wednesday, April 28, 2021

Video: सोनू सूद ने दिखाया अपने फोन स्क्रीन का वीडियो, 1 सेकंड में देश भर से आ रहे अनगिनत रिक्वेस्ट

सोनू सूद (Sonu sood) एक बार फिर से कोरोना पीड़ितों की मदद में जी-जान से लगे हुए हैं। सोनू सूद (Sonu sood) ने Covid-19 से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए 'फ्री कोविड हेल्प' भी लॉन्च किया है। सोनू सूद (Sonu sood) ने अपने फोन के स्क्रीन को शेयर कर दिखाया है कि उन्हें कितनी तेजी से देशभर के लोगों की ओर मदद की मांग को लेकर मेसेजेज आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें हेल्पिंग हैंड्स की जरूरत है। सोनू सूद (Sonu sood) ने अपने फोन के स्क्रीन का वीडियो दिखाया है, जिसपर साफ दिख रहा है कि कितनी तेजी से उनसे मदद मांगने वाले लोग लगातार मेसेज कर रहे हैं। इस वीडियो में धड़ाधड़ एक के बाद एक मेसेज आते दिख रहे हैं और ये इतनी तेजी से आ रहे हैं कि इन्हें पढ़ पाना भी मुश्किल हो रहा है। जिस तरह सोनू सूद लगातार लोगों की मदद में जुटे दिख रहे हैं, ऐसे में लोग अपनी आखिरी उम्मीद उन्हें ही मानने लगे हैं और इसी वजह से लगातार लोग उन्हें रिक्वेस्ट भेज रहे हैं। सोनू सूद ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, 'पूरे देश से इस स्पीड से रिक्वेस्ट आ रहे हैं। हर किसी तक पहुंचने की मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं। प्लीज़ आगे आइए, हमें और भी हेल्पिंग हैंड्स की जरूरत है। अपनी क्षमता के अनुसार अपना बेस्ट करिए।' पिछले दिनों सोनू सूद (Sonu Sood) ने फ्री में कोविड हेल्प (Free Covid Help) फेसिलिटी लॉन्च किया है। सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, आप आराम करो, मुझे टेस्ट करने दो। HealWell24 और Krsnaa Diagnostics Pvt. Ltd. के साथ फ्री कोविड हेल्प की शुरुआत हो रही है। सोनू सूद ने एक टेम्पलेट शेयर किया है। इस पर पूरी जानकारी दी है।' सोनू सूद ने जो फ्री कोविड हेल्प की शुरुआत की है। इसके अंतगर्त आपकी घर बैठे मदद की जाएगी। आप डॉक्टर से परामर्श ले सकते हैं, इसके लिए ट्रोल फ्री नंबर दिया गया है। इसके अलावा आप कोविड टेस्ट भी करा सकते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dZamxy
via IFTTT

No comments:

Post a Comment