बॉलिवुड के सबसे अच्छे ऐक्टर्स में शुमार () अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं। अक्सर इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करने वाले अनुपम ने काफी लंबे समय के बाद फैन्स के साथ लाइव सेशन किया और इस सेशन में कोरोना () के चलते बने अभी के हालात के अलावा कैंसर से जूझ रहीं अपनी पत्नी () की तबीयत की जानकारी भी दी है। लगभग आधे घंटे लंबे इस लाइव सेशन में अनुपम ने कैंसर से लड़ रहीं किरण के बारे में बताया, 'किरण पहले से काफी बेहतर हैं मगर मल्टीपल मायलोमा की दवाइयों के काफी साइड इफेक्ट्स होते हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वह इससे बाहर आ जाएंगी। अगर आपकी दुआएं उनके साथ रही तो जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा।' बता दें कि अप्रैल महीने की शुरुआत में ही किरण खेर को ब्लड कैंसर होने की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद से फैन्स ने किरण के बारे में सोशल मीडिया पर काफी चिंता जाहिर भी की थी। फैन्स से बात करते हुए अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि दुलारी की तबीयत एकदम ठीक है और वह शिमला जाना चाहती हैं। अनुपम ने कहा कि उन्होंने बहुत मन से शिमला में अपना नया घर बनाया था और जैसे ही हालात सामान्य होते हैं, वह अपनी मां के साथ शिमला जाएंगे। पर बात करते हुए अनुपम खेर ने बताया कि वह वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं और दूसरी डोज मई के महीने में लेने वाले हैं। इसके अलावा अनुपम खेर ने अपने फैन्स के साथ यह इच्छा भी जताई कि वह किसी डॉक्टर के साथ लाइव सेशन करना चाहते हैं ताकि लोगों कोरोना वायरस के बारे में जागरूक किया जा सके।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3nudVio
via IFTTT
No comments:
Post a Comment