Sunday, April 25, 2021

Video: सलमान खान बांट रहे हैं कोरोना वॉरियर्स को खाना, खुद कर रहे फूड क्वॉलिटी चेक

() की दूसरी लहर ने भारत में एक तरह से तबाही मचा दी है। रोजाना लाखों लोगों के संक्रमित होने और हजारों लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं। की इस लहर से (Bollywood) भी अछूता नहीं है। पिछले साल की तरह () ने इस साल भी कोविड के खिलाफ कमर कस ली है। सलमान खान रोजाना मुंबई में कोरोना फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए 5000 खाने के पैकेट बंटवा रहे हैं। खुद फूड क्वॉलिटी चेक कर रहे हैं सलमानहाल में सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पुलिसकर्मियों के लिए तैयार 5000 खाने के पैकेट्स का खुद निरीक्षण कर रहे हैं। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सलमान खान फूड पैकेट का खाना खुद खाकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि भोजन की क्वॉलिटी अच्छी है या नहीं। बता दें कि मुंबई पहले ही पिछले 2 हफ्ते से ज्यादा समय से लॉकडाउन से जूझ रही है। ऐसे में ड्यूटी पर तैनात को खाने-पीने की दिक्कतों से भी जूझना पड़ रहा है। देखें, सलमान का वीडियो: घर के बाहर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों के लिए खुद खाना भेजती हैं सलमान की मांशिव सेना यूथ विंग के कमिटी मेंबर राहुल कणाल ने बताया है कि उनका संगठन सलमान खान के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि सलमान खान के घर के बाहर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए सलमान खान की मां सलमा खुद अपने हाथ से तैयार खाना पैक करके भिजवाती हैं। सलमान भी इन खाने के पैक्ट्स के जरिए पुलिसकर्मियों को और कोविड ड्यूटी में लगे लोगों की मदद करना चाहते हैं। जल्द ही फूड पैकेट्स की संख्या बढ़ाकर होगी 10 हजाररविवार को सलमान खान ने 5000 पैक्टेस भायखला से लेकर जुहू और बांद्रा ईस्ट बीकेसी तक बंटवाए हैं। आने वाले दिनों में इन फूड पैकेट्स की संख्या बढ़ाकर 10 हजार कर दी जाएगी। बता दें कि पिछले साल भी जब कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन हुआ था तब भी सलमान खान ने प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने का काफी इंतजाम किया था। सलमान खान पिछले साल लॉकडाउन में अपने फार्म हाउस पर थे और उन्होंने फार्म हाउस के आसपास के गांवों में भी खाने का समान बंटवाया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gAfnOF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment