Thursday, April 22, 2021

स्वरा भास्कर ने दिखाया करीना कपूर का फनी वीडियो, कैसे अपने ही इंटरव्यू में खूब बोर हुईं बेबो

'वीरे दी वेडिंग' (Veere Di Wedding) में करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) के साथ नजर आ चुकीं स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने बेबो का एक फनी वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे करीना अपने ही इंटरव्यू में बोर हो सकती हैं। उनके अलग-अलग मूड कैप्चर करते हुए मजेदार टेक्स्ट लिखे गए हैं। यह वीडियो दरअसल करीना कपूर के एक फैन क्लब पर शेयर किया गया था। इस वीडियो में करीना कपूर के साथ सोनम कपूर और शिखा तलसानिया भी नजर आ रही हैं और वे शो के होस्ट से बातें कर रही हैं। वीडियो 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन के दौरान का है जिसमें करीना बेमन से बैठी दिख रही हैं। वीडियो में करीना की झलक देखकर साफ लग रहा है कि वह इस इंटरव्यू में बोर हो रही हैं। वह तरह-तरह के एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर अलग-अलग कैप्शंस दिख रहे हैं, जिसमें bored, getting myself prepared wait, how long is this gonna take?, I have been married for so long I should also be getting flowers लिखी हैं। इसी फनी वीडियो की कुछ झलकियां स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्रा स्टोरी पर शेयर की हैं। स्वरा ने इन झलकियों को शेयर करते हुए लिखा है- करीना लेडंज हैं, इसकी कई वजहें हैं जिसमें से एक यह है। इन झलकियों में अलग-अलग मूड कैप्चर हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है- कभी वो अपने कपड़े के स्लीव्स के बारे में सोच रहीं तो कभी वह टिम के पास वापस जाने के बारे में सोचती दिख रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3sEIm6p
via IFTTT

No comments:

Post a Comment