ऐक्ट्रेस () अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपनी बयानबाजी के लिए चर्चा में रहती हैं। हाल में कंगना रनौत ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसके साथ उन्होंने () की शायरी शेयर की है। इस पर लोग कंगना की काफी खिंचाई कर रहे हैं क्योंकि जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया हुआ है। क्या लिखा है कंगना ने?दरअसल एक दिन पहले ही कंगना ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए जावेद अख्तर की एक कविता भी लिखी। इसमें लिखा था, 'ख़ैर मैं प्यासा रहा मगर उसने इतना तो किया मेरी पलकों की क़तारों को वो पानी दे गया, उससे मैं कुछ पा सकूँ ऐसी कहाँ उम्मीद थी, ग़म भी शायद वो बराए मेहरबानी दे गया, उम्र भर दोहरूँगा ऐसी कहानी दे गया- जावेद अख़्तर'। देखें, कंगना की पोस्ट: तारीफ के साथ ही खूब हो रही खिंचाईकंगना की इस पोस्ट पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं कि जावेद अख्तर से इतनी तनातनी होने के बावजूद वह उनकी शायरी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। हालांकि बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कंगना की इसके लिए न केवल आलोचना कर रहे हैं बल्कि खिंचाई भी कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'आप सबसे बड़ी दोगली हैं। कुछ महीने वह यह जावेद अख्तर पर आरोप लगा रही थीं और अब। दरअसल यह अपनी सही जगह पर हैं। यह बहुत धूर्त और चालाक हैं मगर समस्या हम लोगों के दिमागों में हैं।' एक अन्य यूजर ने कंगना को जाहिल कहते हुए लिखा, 'जावेद अख्तर को गाली देने वाले जाहिल, जावेद अखतर की शायरी पढ़ रहे हैं।' वहीं एक अन्य यूजर ने कंगना को जवाब देते हुए लिखा, 'आपके लिए सवाल: क्या को सोशल मीडिया पर लिखना जमानत की शर्त है।' क्या है कंगना और जावेद अख्तर के बीच का मामला?दरअसल पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनौत ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए जावेद अख्तर पर कई तरह के आरोप लगाए थे। कंगना ने कहा था कि जावेद अख्तर ने रितिक रोशन के मामले में केस वापस लेने के लिए धमकाया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जावेद अख्तर बॉलिवुड में कुछ लोगों के साथ मिलकर गैंग चलाते हैं ताकि बाहर के लोगों को काम न मिल सके। कंगना के इन आरोपों के बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया था जिसकी अभी सुनवाई चल रही है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xn9Jp5
via IFTTT
No comments:
Post a Comment