ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 () में इस साल के बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड (Best Actor Award) हॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर () को फिल्म 'द फादर' () के लिए मिला है। इस साल यह बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड जीतकर एंथनी ने एक इतिहास भी रच दिया है। वह सबसे ज्यादा उम्र (83 साल) में बेस्ट ऐक्टर का अकैडमी अवॉर्ड जीतने वाले कलाकार बन चुके हैं। मगर क्या आपको पता है कि एंथनी की ही एक ऑस्कर जीत चुकी बेहतरीन फिल्म के हिंदी रीमेक में उनका निभाया किरदार बॉलिवुड सुपरस्टार () ने निभाया था। एंथनी हॉपकिंस की का बना था हिंदी रीमेक? साल 1991 में एंथनी हॉपकिंस की सुपरहिट क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'द साइलैंस ऑफ द लैंब्स' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को उस साल 5 कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड्स मिले थे। इन अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ऐक्टर, बेस्ट ऐक्ट्रेस और बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड शामिल था। साल 1999 में बॉलिवुड में इसी फिल्म पर आधारित '' बनी थी। हालांकि फिल्म की डायरेक्टर तनूजा चंद्रा ने इसे 'द साइलैंस ऑफ द लैंब्स' का हिंदी रीमेक मानने से इनकार कर दिया था। फिर भी अगर आप दोनों फिल्में देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह पूरी तरह हॉलिवुड फिल्म का हिंदी अडैप्टेशन ही था। अक्षय कुमार ने निभाया था एंथनी हॉपकिंस वाला किरदार'द साइलैंस ऑफ द लैंब्स' में एंथनी हॉपकिंस ने एक सायकैट्रिस्ट डॉक्टर हनीबल लेक्टर का किरदार निभाया था जो फिल्म में सीरियल किलर को पकड़वाने में मदद करता है। 'संघर्ष' में यही किरदार प्रोफेसर अमन वर्मा का था जिसे अक्षय कुमार ने निभाया था। इस फिल्म के साथ ही इसमें अक्षय कुमार की ऐक्टिंग की पहली बार खुलकर तारीफ की गई थी। फिल्म में प्रीति जिंटा और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिकाओं में थे। दोनों फिल्मों में क्या थीं समानताएं?'द साइलैंस ऑफ द लैंब्स' में एक सीरिलय किलर बुफालो बिल होता है जिसका किरदार टेड लिवीन ने निभाया था। यह सीरियल किलर महिलाओं को मारकर उनकी बॉडी से खाल उतार देता है। इस किलर को पकड़ने के लिए एफबीआई की स्पेशल एजेंट क्लैरिस स्टार्लिंग को लगाया जाता है जिसका किरदार जॉडी फोस्टर ने निभाया था। बुफालो बिल को पकड़ने में क्लैरिस की मदद डॉक्टर हनीबल लेक्टर करता है। 'संघर्ष' की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। फिल्म में स्पेशल सीबीआई ऑफिसर रीत ओबेरॉय (प्रीति जिंटा) एक बच्चों के सीरियल किलर लज्जा शंकर (आशुतोष राणा) को पकड़ना चाहती है जिसकी मदद जेल में बंद प्रोफेसर अमन वर्मा (अक्षय कुमार) करता है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dNamAp
via IFTTT
No comments:
Post a Comment