Monday, April 26, 2021

जब इरफान खान ने बताया था, अगर ऑस्कर अवॉर्ड जीते तो कहां रखेंगे अपनी ट्रोफी?

सोमवार को 93वें अकैडमी अवॉर्ड्स (Oscars 2021) का आयोजन हुआ। दुनिया में फिल्मों के इस सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन में हरदिल अजीज कलाकार को भी याद किया गया। इरफान के बॉलिवुड ही नहीं बल्कि हॉलिवुड में भी काफी पॉप्युलर थे। हालांकि दुख की बात है कि इरफान इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को जिंदा रहते कभी जीत नहीं पाए। हालांकि इसके बारे में उन्होंने बात जरूर की थी। साल 2017 में इरफान ने मुंबई के अपने खूबसूरत अपार्टमेंट एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया था। तब इरफान से पूछा गया था कि अगर वह ऑस्कर अवॉर्ड जीत जाते हैं तो वह उसे कहां रखेंगे। इरफान ने इसके जवाब में कहा था कि अगर कभी उन्हें यह सम्मान मिला तो उसे उनके घर में बिल्कुल अलग जगह रखा जाएगा। इरफान ने मजाक में तब यह भी कहा था कि निश्चित तौर पर वह उनका बाथरूम नहीं होगा। बता दें कि इरफान खान ने स्लमडॉग मिलेनियर और लाइफ ऑफ पाई जैसी कई हॉलिवुड फिल्मों में काम किया था जो कई कैटिगरी में ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थीं और इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को जीता भी था। इरफान की फिल्म 'सलाम बॉम्बे' भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी। उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' पिछले साल रिलीज हुई थी। अब इरफान के बेटे बाबिल जल्द ही एक फिल्म से ऐक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3tXHUBy
via IFTTT

No comments:

Post a Comment