Thursday, April 29, 2021

'विवाह' ऐक्ट्रेस अमृता राव के बेटे की क्यूट तस्वीर वायरल, पापा ने पूछा- कोई बताएगा यहां बाप कौन है?

अमृता राव (Amrita Rao) और आरजे अनमोल (RJ Anmol) के बेटे वीर की प्यारी सी तस्वीर सामने आई है। पापा अनमोल ने अपने बेटे की यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीर अपनी मां अमृता राव की गोद में ( Amrita Rao son Veer in the arms of his mother ) काफी क्यूट दिख रहा है। आरजे अनमोल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, 'जब मैं ड्राइव करता हूं तो कोई मुझपर गहरी निगाह रखता है, कोई बताएगा यहां बाप कौन है?' इस तस्वीर में अमृता राव कार की अगली सीट पर बैठी दिख रही हैं और गोद में वीर की नजर ड्राइविंग सीट पर यानी अपने पापा पर है। इस तस्वीर में वीर के सिर पर कैप है और वह काफी क्यूट नजर आ रहा है। अमृता ने आरजे अनमोल से साल 2016 में शादी की थी। अमृता ने 1 नवंबर 2020 को बेबी बॉय को जन्म दिया। पिछले साल अमृता राव ने बेबी बंप वाली तस्वीर शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। पैरंट्स बनने के बाद दोनों ने कई बार सोशल मीडिया पर अपने बच्चे की तस्वीर शेयर की है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3vnGm3W
via IFTTT

No comments:

Post a Comment