Sunday, April 25, 2021

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भाई शम्स ने किया तंज, बोले- फालतू में अच्छा बनने की कोशिश क्यों करते हो?

बॉलिवुड ऐक्टर अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग और फिल्मों के अलावा बेबाकी के लिए भी मशहूर हैं। हाल में उन्होंने ऐसे फिल्म ऐक्टर्स और सिलेब्रिटीज की आलोचना की थी जो कोरोना की लहर के बीच से अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। मगर लगता है कि नवाज की यह बात उनके छोटे भाई को कुछ पसंद नहीं आई हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर नवाज को खूब खरी-खरी सुनाई है। क्या लिखा शम्स ने?दरअसल सोशल मीडिया पर नवाज के भाई शम्स का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में नवाज के बयान की खबर को रीट्वीट करते हुए शम्स ने लिखा, 'आप इतना नाराज क्यों होते हो भाई नवाजुद्दीन। हर किसी को कहीं भी जाने का अधिकार है। हर को अपना टैक्स दे रहा है और देश के निर्माण में मदद कर रहा है और आप? क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आपने समाज के लिए क्या किया है? प्लीज, फालतू में अच्छा बनने की कोशिश क्यों करते हो?' क्या बोले थे नवाजुद्दीन?बता दें कि नवाजुद्दीन ने एक वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा था, 'कई फिल्मी हस्तियां इन दिनों मालदीव वकेशन पर हैं और अपने फोटोज शेयर कर रहे हैं। यह काफी शर्मनाक है क्योंकि इस समय दुनिया सबसे खराब स्थिति में हैं। देश मंदी की चपेट में है, लोगों के पास खाने के लिए कुछ नहीं है और ऐसे में ये लोग पैसे फेंक रहे हैं। कुछ तो शर्म करो।' इन फिल्मों में नजर आएंगे नवाजवर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म 'बोले चूड़ियां' का डायरेक्शन शम्स नवाब सिद्दीकी ने ही किया है। फिल्म में नवाज के साथ तमन्ना और मौनी रॉय नजर आने वाली हैं। इसके अलावा नवाज फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' और 'नो मेंस लैंड' में भी काम कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32Knj7M
via IFTTT

No comments:

Post a Comment