कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। जगह-जगह अस्पतालों में ऑक्सिजन और दवाइयों (oxygen and medicines for Covid) की कमी हो रही है। कोरोना और ऑक्सिजन के कमी के कारण अब तक न जाने कितने ही लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना से लड़ाई में पहले दिन से ही डटकर खड़े सोनू सूद () कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद लोगों की लगातार मदद करते रहे और अब उन्होंने ऑक्सिजन से लेकर दवाइयों की कमी को पूरा करने के लिए इसका उपाय ढूंढ लिया है। एक हफ्ते के अंदर ही कोरोना को मात देकर इसके खिलाफ जंग में फिर खड़े हुए सोनू सूद ने अब एक ऐसा प्लैटफॉर्म (Sonu Sood launches new platform on Telegram) लॉन्च किया है, जिसके जरिए लोगों को ऑक्सिजन से लेकर दवाइयां और अस्पतालों में बेड आराम से मिल सकेगा। सोनू सूद ने 'इंडिया फाइट्स विद कोविड' (India Fights With Covid) के नाम से टेलिग्राम चैनल पर नई मुहिम शुरू की है। इससे कैसे जुड़ा जा सकता है और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी, इसकी जानकारी सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल (Sonu Sood Twitter) पर दी है। सोनू सूद ने ट्वीट किया, 'अब पूरा देश साथ आएगा। जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे। 'India Fights With Covid' पर। हाथ से हाथ मिलाएंगे...देश को बचाएंगे।' इस ट्वीट के साथ सोनू सूद ने टेलिग्राम चैनल का 'India Fights With Covid' प्लैटफॉर्म का लिंक भी दिया है, जिसे क्लिक करने पर कुछ ऐसा नजर आता है। पढ़ें: सोनू सूद के इस ट्वीट पर ताबड़तोड़ रिऐक्शन आ रहे हैं। लोगों में अब एक बार फिर उम्मीद की किरण जगी है कि अब शायद उन्हें अस्पताल में बेड से लेकर ऑक्सिजन और दवाइयों की कमी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। बहुत से लोगों ने सोनू सूद के इस प्लैटफॉर्म से जुड़ भी गए हैं, जिनके स्क्रीनशॉट ट्विटर पर छाए हुए हैं। कई लोगों को मदद मिलनी भी शुरू हो गई है। कुछ स्क्रीनशॉट यहां शेयर किए जा रहे हैं। सोनू सूद के 'India Fights With Covid' से ऐसे जुड़ें:
- सबसे पहले टेलिग्राम डाउनलोड करना है
- फिर मोबाइल नंबर डालना है, जिसके बाद फोन पर कोड आएगा। वह कोड डालें। कोड डालन के बाद आपका टेलिग्राम अकाउंट चालू हो जाएगा।
- इसके बाद https://ift.tt/3vopqut पर क्लिक करें। क्लिक करते ही यह आपके टेलिग्राम अकाउंट में खुलेगा।
- वहां JOIN ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करते ही आप सोनू सूद की इस नई मुहिम से जुड़ जाएंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32N1zYU
via IFTTT
No comments:
Post a Comment