Tuesday, April 27, 2021

सलमान खान को पटखनी देने की चाहत रह गई अधूरी, Satyameva Jayate 2 की रिलीज पोस्‍टपोन

जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्‍म सत्‍यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) की रिलीज एक बार फिर पोस्‍टपोन (Release Postponed) हो गई है। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन का असर दिखने लगा है। महामारी के कारण एक बार फिर फिल्‍म इंडस्‍ट्री को तगड़ नुकसान झेलना पड रहा है। 'सत्‍यमेव जयते 2' के मेकर्स ने बयान जारी कर घोषणा की है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्‍होंने फिल्‍म की रिलीज पोस्‍टपोन करने का फैसला किया है। नई रिलीज डेट नहीं आई है। यह फिल्‍म पहले ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज होने वाली थी। फिल्‍म की सीधी टक्‍कर बॉक्‍स ऑफिस पर सलमान खान की RADHE से थी। फिल्‍ममेकर्स ने जारी किया बयानफिल्‍म के निर्माताओं ने अपने बयान में कहा है, 'इस निराशा के वक्त में हमारे देशवासियों और संरक्षको की सुरक्षा और स्वास्थ्य से ज्यादा कुछ भी मायने नहीं रखता। हमारी फिल्म अब ईद के मौके की जगह बाद की तारीख पर रिलीज होगी। तब तक आना मास्‍क पहनकर रखें और खुद के साथ अपनों को नुकसान से बचाने की पूरी कोश‍िश करें। जय हिंद’ 2020 में ही रिलीज होने वाली थी फिल्‍म जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ इससे पहले साल 2020 में गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्‍टूबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल्स के कारण फिल्‍म की शूटिंग को रोक दिया गया। ऐसे में रिलीज टल गई थी। मिलाप जावेरी के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म 2018 में रिलीज 'सत्‍यमेव जयते' का सीक्‍वल है। बॉक्‍स ऑफिस पर थी सलमान खान से सीधी टक्‍करफिल्‍ममेकर्स ने बाद में 13 मई 2021 को फिल्‍म रिलीज की घोषणा की थी। फिल्‍म में थ‍िएटर्स में रिलीज होनी थी। बॉक्‍स ऑफिस पर इसकी सीधी टक्‍कर सलमान खान की 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' से थी। ऐसा समझा जा रहा था कि मेकर्स सलमान के सामने फिल्‍म रिलीज नहीं करेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। मेकर्स ने साफ जाहिर किया था कि वह 13 मई को ही फिल्‍म रिलीज करेंगे। लेकिन अब एक बार फिर रिलीज टल गई है। ईद पर ही रिलीज होगी सलमान की RADHE'सत्‍यमेव जयते 2' में जॉन अब्राहम डबल रोल में दिखने वाले हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा दिव्या खोसला कुमार, राजीव पिल्‍लई और अनूप सोनी भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं। दूसरी ओर, सलमान खान की 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' 13 मई को ही रिलीज हो रही है। यह फिल्‍म एकसाथ थ‍िएटर्स और ओटीटी प्‍लेटफॉर्म दोनों पर रिलीज हो रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Qz6z0S
via IFTTT

No comments:

Post a Comment