भारत में कोविड-19 (Covid-19 In India) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। लोगों से घर के बाहर ना निकलने और एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने की अपील की जा रही है। हेल्थकेयर और पुलिस डिपार्टमेंट्स से जुड़े अधिकारी लोगों से कह रहे हैं कि वे इस कठिन समय में अपना ध्यान रखें। इस बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मजेदार तरीके से लोगों को समझाने की कोशिश की है। कोरोना वायरस को क्या है पसंद? ट्विटर अकाउंट पर मुंबई पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'राधे' (Radhe) के ट्रेलर की मदद से बताया कि अगर लोग बिना मास्क के बाहर निकलेंगे तो क्या होगा। फिल्म के एक सीन से निकले वायरल मीम को शेयर करते हुए बताया कि कोरोना वायरस को यही पसंद है। वायरस के रूप में दिखे रणदीप हुड्डा इस मीम में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) कोविड-19 वायरस के रूप में नजर आ रहे हैं जो कि फिल्म में विलन बने हैं। अब सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं और पुलिस की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं। 13 मई को रिलीज होगी फिल्मबता दें, 'राधे' का ट्रेलर 22 अप्रैल को रिलीज हुआ था जिसके बाद यह मीम वायरल होने लगा। फिल्म 13 मई को ईद के मौके पर सिनेमाघरों और ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी। बात करें मुंबई पुलिस की तो उसके ट्विटर हैंडल से अक्सर ऐसे मीम शेयर होते रहते हैं जो लोगों का ध्यान खींचते हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3noihY3
via IFTTT
No comments:
Post a Comment