Sunday, April 25, 2021

ऑस्कर अवॉर्ड्स में याद किए गए इरफान खान, भानु अथैया सहित कई सितारों को दी गई श्रद्धांजलि

सोमवार को आयोजित हुए 93वें (93rd 2021) (ऑस्कर्स) में भारत के दुनियाभर में मशहूर रहे जाने-माने अभिनेता () को याद किए गया। इरफान के अलावा भारत की तरफ से पहला ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया () को भी याद किया गया। अकैडमी अवॉर्ड के दौरान एक सेशन में उन सभी लोगों को याद किया गया था जो पिछले साल इन दुनिया को छोड़कर चले गए। फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में इरफान के साथ काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने अकैडमी अवॉर्ड में एक नोट लिखकर भेजा। फ्रीडा ने लिखा, 'इरफान खान जैसा कोई नहीं हो सकता। एक ऐक्टर के तौर पर उनका टैलेंट और सम्मान, एक ऐक्टर जिसने हर तरह से मानवता को दिखाया, जिसके कारण मैं दिल से उनका सम्मान करती हूं। मैं भी अपने करियर में उनका अनुसरण करना चाहती हूं।' बता दें कि इरफान ने स्लमडॉग मिलेनियर, इनफर्नो, लाइफ ऑफ पाई, जुरासिक वर्ल्ड और द नेमसेक जैसी कई हॉलिवुड फिल्मों में काम किया था। भानु अथैया को साल 1982 में फिल्म 'गांधी' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड मिला था। पिछले साल भी अकैडमी ने इरफान के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। इरफान के अलावा चैडविक बोसमन, मैक्स वॉन सीडो, शॉन कॉनरी, डायना रिग, हेलेन मैक्रॉरी जैसे कई कलाकारों को श्रद्धांजलि दी गई। का भी पिछले साल निधन हो गया था। उन्हें इस साल ब्लैक बॉटम के लिए बेस्ट ऐक्टर की कैटिगरी में नॉमिनेशन भी मिला था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3voeKfl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment