varun dhawan and natasha dalal complete love story : वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ अपने प्यार का पूरा किस्सा सुनाया है। करीना कपूर के चैट शो पर उन्होंने स्कूल में उस पहले दिन की कहानी सुनाई जब पहली नजर में नताशा को देखकर दिल हार गए थे वरुण।
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी हो चुकी है और अब दोनों के रिसेप्शन की तैयारी हो रही है। पिछले दिनों अलीबाग में दोनों ने काफी धूमधाम से शादी रचाई। नताशा के बारे में वरुण धवन ने कभी खुलकर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन करीना कपूर के चैट शो पर जरूर उन्होंने उनसे मुलाकात का किस्सा शेयर किया था।
'जब मैं पहली बार नताशा से मिला, छठी क्लास में था'
इस चैट शो (what women want)में करीना ने वरुण से उनकी गर्लफ्रेंड यानी अब वाइफ बन चुकीं नताशा के बारे में पूछा। वरुण ने उन्हें बताते हुए कहा- मुझे याद है जब मैं पहली बार नताशा से मिला, मैं छठी क्लास में था।
'वो चल रही थी और मैं उसे देख रहा था'
इसपर करीना ने उनके पूछा- हे भगवान, तुम दोनों तब से डेटिंग कर रहे हो? इसपर वरुण ने कहा- नहीं तब से डेटिंग नहीं कर रहे, लेकिन पहले हम दसवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं क्लास तक दोस्त थे। हम बहुत अच्छे दोस्त थे। लेकिन जिस पल मैंने उसे देखा, मुझे अब भी याद है हम मानेकजी कूपर स्कूल में थे। वह यलो हाउस में थी और मैं रेड हाउस में। हम बास्केटबॉल कोर्ट में मिलते और फिर लंच ब्रेक पर... कैंटीन में खाना या एनर्जी ड्रिंक या समोसा मिला करता। मुझे याद है वो चल रही थी और मैं उसे देख रहा था।'
'उसने तीन-चार बार मुझे रिजेक्ट किया'
वरुण ने आगे कहा, 'मुझे याद है कि जब मैंने उसे देखा मुझे प्यार हो गया। नहीं... उसने तीन-चार बार मुझे रिजेक्ट किया था।' इसपर करीना ने उनसे कहा, 'फिर तुमने काफी समय बाद डेटिंग शुरू किया।'
वरुण ने कहा- हां, पर मैं कोशिश करता रहा
वरुण ने कहा, 'हां, पर मैं कोशिश करता रहा, मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी।' इसपर करीना ने वरुण से कहा, 'तुम बिल्कुल आशिक लगते हो, तुम प्यार में विश्वास रखते हो।' वरुण ने कहा, 'पहले ऐसा नहीं था, लेकिन एक बार प्यार हो जाए तो समझिए आपका काम तमाम।'
'असल जिंदगी में ऐसा नामुमकिन है'
करीना ने वरुण से पूछा, 'क्या तुम्हें लगता है कि प्यार ही सबकुछ होता है? क्या तुम्हें लगता है कि कपल की खुशी के लिए पैसा और खुली हवा बहुत जरूरी है?' जिसपर वरुण ने कहा- नहीं, मुझे नहीं लगता कोई भी केवल प्यार और खुली हवा के सहारे जी सकता है। प्रैक्टिकली असल जिंदगी में ऐसा नहीं होता, वो नामुमकिन है। पर जब जिंदगी में हार का सामना करना पड़े, जो हर इंसान को करना पड़ता है, तब आपके साथ कोई हो तो वो दुनिया में बहुत जरूरी है।'
'मैंने मेरे भाई और भाभी को देखने के बाद लिया शादी का फैसला'
इस बातचीत में वरुण ने यह भी बताया कि उन दोनों में किसने शादी का फैसला पहले लिया। वरुण ने बताया कि रिलेशनशिप के इस स्टेज तक आकर शादी का फैसला तो लेना ही था। उन्होंने कहा, 'मैंने शादी का फैसला तब लिया जब मैंने मेरे भाई और भाभी को देखा.. हां अब मेरी भतीजी नियारा भी है। जब मैंने अपनी भतीजी को देखा तो लगा यह अच्छा है। नताशा और उसके माता-पिता भी ज्यादा जोर नहीं देते.. लेकिन कुछ समय बाद आपको लगता है कि आप किसी के साथ जिंदगी बिताना चाहते हो..हम दोनों को कोई दिक्कत नहीं एकसाथ लिविंग रहने में.. लेकिन मेरे पैरंट्स चाहते थे।'
वरुण को अपने पार्टनर में ऐसा क्या दिखा
करीना ने पूछा, 'तुम्हें अपने पार्टनर में क्या चाहिए थी जो तुम्हें मिली? वरुण ने बताया- मुझे हमारे रिश्ते में मेरे पार्टनर से ईमानदारी मिली है। मैंने ये उसी से सीखा है, उसकी अहमियत समझी है, जैसे-जैसे हमारा रिश्ता गहरा होता गया।'
अब रिसेप्शन पार्टी की तैयारी
बता दें कि वरुण धवन और नताशा की शादी के बाद अब उनके रिसेप्शन पार्टी की तैयारी चल रही है। खबर है कि 2 फरवरी को मुंबई के एक शानदार होटेल में शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई मेहमानों को बुलाने की तैयारी है।
वरुण और नताशा अलीबाग से मुंबई लौट चुके हैं
24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने के बाद समंदर के रास्ते वरुण और नताशा अलीबाग से मुंबई लौट चुके हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cahczt
via IFTTT
No comments:
Post a Comment