Wednesday, January 27, 2021

सिंगर शिल्‍पा राव ने बेस्‍ट फ्रेंड रितेश कृष्‍णन से की शादी, सेल्‍फी शेयर कर दी जानकारी

सिंगर शिल्‍पा राव ने अपने बेस्‍ट फ्रेंड रितेश कृष्‍णन से शादी कर ली है। उन्‍होंने सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर एक सेल्‍फी शेयर करते हुए अपने पति को दुनिया से इंट्रोड्यूस कराया। फोटो में दोनों मुस्‍कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस शादी में सिर्फ परिवार के सदस्‍य और करीबी दोस्‍त ही शामिल हुए। शादी से पहले राव ने एक थ्रोबैक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी। इस पर उन्‍होंने कैप्‍शन दिया था, 'बच्‍चों के तौर पर हम में एक चीज कॉमन है, हम कभी तस्‍वीरों के लिए नहीं हंसे। उम्‍मीद कर रही हूं कि हम दोनों बाकी जिंदगी हर दिन एक-दूसरे को हंसा सकें।' शिल्‍पा ने बताई थी प्रपोजल की कहानी पिछले हफ्ते शिल्‍पा ने अपनी प्रपोजल स्‍टोरी शेयर की थी। कश्‍मीर वकेशन की पिक्‍चर शेयर करते हुए उन्‍होंने लिखा था, 'उसने मुझसे पूछा कि क्‍या तुम सारी बातों और साइलेंस के लिए मेरे साथ रह सकती हो... और मैंने हां कह दिया।' शिल्‍पा ने गाए कई हिट गानेबता दें, शिल्‍पा का पहला गाना फिल्‍म अनवर का 'तोसे नैना लागे' था। इसके बाद उन्‍होंने कई हिट गानों को अपनी आवाज दी। उन्‍होंने कई गीतकारों, संगीतकारों के साथ काम किया जिनमें गुलजार, एआर रहमान, विशाल ददलानी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। पिछले साल शिल्‍पा ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री में 10 साल पूरे किए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pj2uKl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment