Tuesday, January 26, 2021

Happy Birthday Bobby Deol: 'बरसात' के चॉकलेटी बॉय से 'आश्रम' के बाबा निराला तक दिलचस्प रहा है सफर

बॉलिवुड ऐक्टर बॉबी देओल 27 जनवरी को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। यूं तो बॉबी देओल ने एक बाल कलाकार के तौर पर धर्मेंद्र की फिल्म 'धरमवीर' में काम किया था लेकिन सही मायने में उनका बॉलिवुड डेब्यू 1995 में आई फिल्म 'बादल' से हुआ था। इस फिल्म के बाद बॉबी ने कई सुपरहिट फिल्में दीं लेकिन धीरे-धीरे वह पर्दे से गायब होते गए। लंबे संघर्ष के बाद बॉबी ने एक बार फिर वापसी की है और लोग उन्हें अब पसंद भी कर रहे हैं। आइए, जानते हैं बॉबी देओल के बारे में कुछ खास बातें।

बॉबी देओल ने बॉलिवुड में अपने करियर का आगाज धमाकेदार तरीके से किया था। शुरुआती करियर में स्टारडम देख चुके बॉबी देओल को बीच में फिल्में मिलना ही बंद हो चुकी थीं। लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर धमाकेदार वापसी की है। बर्थडे पर जानते हैं बॉबी देओल का अब तक का सफर।


Happy Birthday Bobby Deol: 'बरसात' के चॉकलेटी बॉय से 'आश्रम' के बाबा निराला तक दिलचस्प रहा है सफर

बॉलिवुड ऐक्टर बॉबी देओल 27 जनवरी को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। यूं तो बॉबी देओल ने एक बाल कलाकार के तौर पर धर्मेंद्र की फिल्म 'धरमवीर' में काम किया था लेकिन सही मायने में उनका बॉलिवुड डेब्यू 1995 में आई फिल्म 'बादल' से हुआ था। इस फिल्म के बाद बॉबी ने कई सुपरहिट फिल्में दीं लेकिन धीरे-धीरे वह पर्दे से गायब होते गए। लंबे संघर्ष के बाद बॉबी ने एक बार फिर वापसी की है और लोग उन्हें अब पसंद भी कर रहे हैं। आइए, जानते हैं बॉबी देओल के बारे में कुछ खास बातें।



धर्मेंद्र के बेटे से खुद की पहचान बनाने का सफर
धर्मेंद्र के बेटे से खुद की पहचान बनाने का सफर

बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म कुछ खास नहीं थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने गुप्त, सोल्जर, बादल, बिच्छू, अजनबी, हमराज और टैंगो चार्ली जैसी बहुत सारी सुपरहिट फिल्में दीं। बॉबी देओल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें खुद पर भरोसा नहीं होता था कि वह इतने बड़े स्टार बन चुके हैं।



देखते ही देखते फिल्मों से हुए गायब
देखते ही देखते फिल्मों से हुए गायब

कुछ समय बाद बॉबी की फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं। उन्हें फिल्मों में साइड रोल ऑफर होने लगे। कुछ समय के बाद बॉबी को काम मिलना ही बंद हो गया। बॉबी देओल इस दौरान काफी डिप्रेशन में रहे और शराब भी पीने लगे थे। बॉबी की बढ़ी हुई दाढ़ी और बालों में तस्वीर भी सुर्खियों में रहने लगी थी। हालांकि बॉबी ने अपने परिवार की मदद खुद को इस बुरे दौर से निकाला।



सलमान खान के ऑफर ने फिर बदली करियर की दिशा
सलमान खान के ऑफर ने फिर बदली करियर की दिशा

जब बॉबी देओल को कोई काम नहीं मिल रहा था तब दोस्त सलमान खान ने उन्हें एक मौका देने का फैसला किया। सलमान ने अपनी फिल्म 'रेस 3' में बॉबी को एक किरदार ऑफर किया। हालांकि उन्होंने पहले ही यह शर्त रख दी कि बॉबी को पहले इस रोल के लिए फिट होना होगा क्योंकि इसमें कई सीन में उन्हें शर्टलेस दिखाया जाना है। बॉबी ने यह ऑफर स्वीकार कर लिया और लगभग 5 साल बाद बॉबी देओल की कोई बड़ी फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई।



बॉबी के बदले रूप से हैरान हैं लोग
बॉबी के बदले रूप से हैरान हैं लोग

भले ही बॉबी देओल की उम्र अब काफी हो गई हो लेकिन बड़े पर्दे पर वापसी करने के बाद लोग उनके बदले हुए रूप और ऐक्टिंग को पसंद कर रहे हैं। बॉबी अब अलग-अलग तरह के किरदार निभा रहे हैं। उनकी फिल्म 'क्लास ऑफ 83' का पुलिस अधिकारी का और वेब सीरीज 'आश्रम' में निभाए गए निगेटिव किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। खासतौर पर आश्रम की बात करें तो बॉबी को खुद हैरानी हुई थी कि प्रकाश झा ने इस किरदार के लिए उन्हें चुना था लेकिन इस रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया है।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YhQRaG
via IFTTT

No comments:

Post a Comment