Tuesday, January 26, 2021

ट्रेकिंग ट्रिप पर निकले रितिक रोशन, शेयर की रिहान और रिधान के साथ तस्‍वीर

इस बात में कोई शक नहीं कि रितिक रोशन की सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है। वह अक्‍सर अपने बच्‍चों रिहान और रिधान के साथ तस्‍वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में वह बच्‍चों और परिवार के दूसरे सदस्‍यों के साथ ट्रेकिंग ट्रिप पर गए। इसके बाद रितिक ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक पिक्‍चर शेयर की जिसमें वह अपने ट्रेकिंग चैंपियंस के साथ जंगल में पोज देते दिख रहे हैं। पोस्‍ट पर ऐक्‍टर ने कैप्‍शन दिया, 'वॉक करने में कुछ तो है। मुझे नहीं मालूम कि यह क्‍या है लेकिन इससे मेरा दिल मुस्‍कुराता है।' इसके साथ रितिक ने #keepexploring #staycurious #adventurers #exploreeverything जैसे हैशटैग्‍स दिए। रितिक की 'काबिल' ने पूरे किए 4 सालरितिक हाल ही में चर्चा में थे क्‍योंकि उनकी फिल्‍म 'काबिल' ने रिलीज के 4 साल पूरे किए थे। फिल्‍म में यामी गौतम लीड ऐक्‍ट्रेस थीं। फिल्‍म को क्रिटिक्‍स और दर्शकों ने काफी पसंद किया था। रितिक की आखिरी फिल्‍में हुईं सुपरहिटवर्क फ्रंट की बात करें तो रितिक आखिरी बार टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर के साथ फिल्‍म 'वॉर' में नजर आए थे। उससे पहले वह मृणाल ठाकुर के साथ 'सुपर 30' में दिखे थे। दोनों ही फिल्‍मों में उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था। इन फिल्‍मों में दिखेंगे रितिक रिपोर्ट्स की मानें तो रितिक अब 2017 की तमिल सुपरहिट फिल्‍म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में सैफ अली खान के साथ स्‍क्रीन स्‍पेस शेयर करते दिखेंगे। इसके अलावा वह दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3r5UvB1
via IFTTT

No comments:

Post a Comment