Wednesday, January 27, 2021

वरुण धवन के गले में वरमाला डालने की कोशिश करतीं नताशा, दूल्हे वालों ने गोद में ऊपर उठा लिया

वरुण धवन की शादी के बाद से लगातार इस फंक्शंस की तस्वीरें सामने आ रही हैं। अब जो नई तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है वह वरुण और नताशा के वरमाला सेरिमनी की है। वरुण धवन और नताशा दलाल की वरमाला सेरिमनी की यह खूबसूरत तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दूल्हे वालों ने वरुण को गोद में काफी ऊपर तक उठा लिया है। वहीं सामने खड़ी नताशा के हाथ में वरमाला है और वह वरुण के गले में डालने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। फैन्स को यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है। बता दें कि बीते 24 जनवरी को वरुण और नताशा शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी वहीं मुंबई के करीब अलीबाग में हुई। इस शादी में घर के करीबी लोग और इंडस्ट्री से कुछ गिने-चुने लोग ही पहुंचे थे। वरुण धवन और नताशा बचपन से एक-दूसरे के दोस्त रहे हैं। वरुण ने स्कूल में जब पहली बार नताशा को देखा था, उन्हें तभी से उनसे प्यार हो गया। वरुण ने हाल ही में करीना के चैट शो पर मुलाकात का किस्सा खुलकर सुनाया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ooR1aG
via IFTTT

No comments:

Post a Comment