Wednesday, January 27, 2021

कटरीना कैफ तस्वीर में कर रही हैं विकी कौशल को हग? फैन्स ने फिर खोजा सबूत!

कटरीना कैफ और विकी कौशल के गुपचुप रोमांस की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बटरफ्लाई फिल्टर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें वह किसी को गले लगाए दिख रही हैं। उनके फैन्स ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि वह किसी और नहीं बल्कि विकी कौशल के गले लगी हैं। फैन्स ने शुरू कर दिए कैट-विकी के हैशटैग्स कटरीना कैफ की इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को देखकर कई फैन्स खुशियां मना रहे हैं। लोगों ने #Vickat हैशटैग भी शुरू कर दिया है। इससे पहले कटरीना ने बहनों के साथ नए साल पर वकेशन की तस्वीरें पोस्ट की थीं। एक तस्वीर में विकी कौशल की झलक दिखाई दे रही थी। यह तस्वीर चर्चा में आने के बाद कटरीना ने इसको डिलीट कर दिया था। कटरीना और विकी के खाते में हैं इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्ट्स कटरीना कैफ और विकी कौशल की डेटिंग के चर्चे लंबे वक्त से सुर्खियों में हैं। दोनों ने इस बारे में ऑफिशली कभी कुछ नहीं बोला लेकिन वे आउटिंग्स और इवेंट्स में अक्सर साथ में दिखाई देते हैं। कटरीना के वर्क फ्रंट पर बात करें तो कटरीना हॉरर फिल्म 'फोन भूत' की शूटिंग कर रही हैं। उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी हैं। इसके साथ ही वह सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में दिखाई देंगी। विकी कौशल सरदार उधम सिंह और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक में नजर आएंगे। वह जल्द ही द इममॉर्टल 'अश्वत्थामा' की शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3a85eUx
via IFTTT

No comments:

Post a Comment