Wednesday, January 27, 2021

बॉबी देओल के बर्थडे पर प्रीति जिंटा ने शेयर किया मजेदार किस्‍सा, जब बनना पड़ा था पर्सनल असिस्‍टेंट

प्रीति जिंटा ने अपने 'सोल्‍जर' को-स्‍टार और ऐक्‍टर बॉबी देओल के बर्थडे पर एक नोट लिखा। इसमें उन्‍होंने शूटिंग के दिनों को याद किया। उन्‍होंने 'हम तो दिल चाहे तुम्‍हारा' गाने की वीडियो क्‍लिप के साथ मजेदार किस्‍सा शेयर किया। प्रीति ने ट्विटर पर लिखा, 'हैपी बर्थडे माइ डार्लिंग बॉबी देओल। मुझे याद कि न्‍यूजीलैंड में इस शूट की खातिर हमने तुम्‍हारी वॉर्डरोब के लिए शॉपिंग की थी। मुझे ऐसा लगा था जैसे मैं तुम्‍हारी को-स्‍टार न होकर पर्सनल असिस्‍टेंट हूं। मैंने अब भी तुम्‍हें इस चीज के लिए माफ नहीं किया है कि तुमने मेरा नाम प्रीतम सिंह रख दिया था और सभी को यह यकीन दिला दिया था कि यही मेरा असली नाम है।' प्रीति ने कहा- सबसे ज्‍यादा करती हूं प्‍यार प्रीति ने आगे लिखा, 'लेकिन इससे यह फैक्‍ट नहीं बदल सकता कि मैं तुम्‍हें सबसे ज्‍यादा प्‍यार करती हूं और तुम इस शूट में बेहतरीन लग रहे थे। तुम्‍हें बहुत सारी खुशियां, सफलता और प्‍यार आज, कल और हर दिन मुबारक!' 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं बॉबी बता दें, बॉबी बुधवार यानी 27 जनवरी को अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐक्‍टर ने इस खास दिन को परिवार और करीबी लोगों के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला किया। साल 2020 बॉबी के लिए काफी अच्‍छा रहा। इन प्रॉजेक्‍ट्स में दिखेंगे बॉबी बॉबी को वेब सीरीज 'आश्रम' में उनकी परफॉर्मेंस के लिए काफी पसंद किया गया। वह इसके दोनों सीजन में लीड ऐक्‍टर थे और अब तीसरे पार्ट में भी नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'अपने 2' में धर्मेंद्र, सनी देओल और करण देओल के साथ दिखेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2KTC3Mr
via IFTTT

No comments:

Post a Comment