नव्या नवेली ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें तब और अब का बदला अंदाज साफ-साफ नजर आ रही है। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने अपनी फ्रेंड्स के साथ वाली बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं और उसी के साथ आज की झलकियां भी दिखाई हैं। इन तस्वीरों में नव्या से लेकर शाहरुख खान की बेटी सुहाना तक के बचपन की झलक दिख रही है। नव्या नवेली ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'यह कैसे शुरू हुई थी Vs यह अब कैसा है'। इस तस्वीर में कई स्टार किड्स नजर आ रही हैं, जिनमें नव्या नवेली के साथ शाहरुख की बेटी सुहाना खान, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया नजर आ रही हैं। बचपन वाली इस तस्वीर में सभी ने स्विमवेयर पहन रखा है। संभवत: यह तस्वीर किसी आउटिंग की रही हो या फिर स्विमिंग की ट्रेनिंग के समय की। अनन्या पांडे ने भी यह तस्वीर शेयर की है, लेकिन एक और मजेदार कैप्शन के साथ। अनन्या ने लिखा है, 'कुछ भी नहीं बदला, सिर्फ इसे छोड़कर कि अब मैं सुहाना का सिर नहीं खाती...ओके, कभी-कभार ऐसा करती हूं।' अगली तस्वीर में इन सभी स्टार किड्स की अब की तस्वीर है, जिसमें सभी बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। बता दें कि नव्या नवेली, सुहाना, शनाया और अनन्या पांडे आपस में काफी अच्छी दोस्त हैं और अक्सर ये चारों आपस में मिलकर पार्टियां किया करती हैं। इन चारों में से जहां अनन्या पांडे 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलिवुड में डेब्यू कर चुकी हैं वहीं बाकी तीनों के बॉलवुड में एंट्री का इंतजार है। बता दें कि बीती रात नव्या नवेली और शनाया कपूर संजय कपूर के घर पर मिली थीं। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी छाई रहीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36iXVs1
via IFTTT
No comments:
Post a Comment