Wednesday, January 27, 2021

दीपिका पादुकोण ने शेयर किया फनी वीडियो, ये कैसे गाने पर अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ कर रही हैं गरबा

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक मस्ती भरा पोस्ट किया है। दीपिका ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया है और इस पोस्ट पर उनकी तारीफ कुछ अलग अंदाज में की है। दीपिका पादुकोण ने अपनी बेस्ट फ्रेंड हितेशी मेहता का परिचय देते हुए कहा है कि वह किसी भी म्यूजिक पर गरबा कर सकती हैं। और इसके बाद शुरू होता है उन दोनों का डांस, जिसमें कुछ अलग ही धुन पर दोनों गरबा करने की कोशिश करती दिख रही हैं। इस वीडियो में दीपिका कहती नजर आ रही हैं कि हितेशी काफी अच्छी डांसर हैं, वह किसी भी म्यूजिक पर गरबा कर सकती हैं।' इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'ऐसा दोस्त ढूंढिए जो किसी भी म्यूजिक पर गरबा कर सके।' बता दें कि दीपिका ने नए साल पर अपने सारे पुराने इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट करके फैन्स को जबरदस्त झटका दे दिया था। दीपिका के इंस्टाग्राम पर तकरीबन 52.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। पिछले साल दीपिका का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच के दौरान भी सामने आया था और उनसे एनसीबी ने पूछताछ भी की थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ond1CV
via IFTTT

No comments:

Post a Comment