Saturday, January 30, 2021

VIDEO: जान्हवी कपूर ने 'गुड लक जेरी' टीम के साथ खेला क्रिकेट, सिंपल लुक में पहचानना मुश्किल

जान्हवी कपूर फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ में हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है। इसमें पैकअप के बाद वह टीम के लोगों के साथ क्रिकेट खेलती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि किसानों को प्रदर्शन की वजह से इस फिल्म की शूटिंग में बार-बार दिक्कत आ रही है। किसानों ने सेट पर जाकर किया था विरोध बीते दिनों किसानों के प्रदर्शन के चलते फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोगों ने सेट्स पर जाकर जान्हवी वापस जाओ के नारे भी लगाए थे। खबर है कि एक बार फिर से कुछ किसान सेट्स पर पहुंचे और कृषि कानून के विरोध में जान्हवी का स्टेटमेंट मांगने लगे। इसके बाद कुछ देर के लिए फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। किसानों ने कहा, जान्हवी को करना चाहिए सपोर्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोटेस्ट कर रहे किसानों ने कहा कि ऐक्ट्रेस जान्हवी कपूर को उन किसानों के सपोर्ट में बयान देना चाहिए जो नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। फिल्म 'गुड लक जेरी' के डायरेक्टर सिद्धार्थ सेनगुप्ता हैं। जान्हवी के साथ दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2MAVrya
via IFTTT

No comments:

Post a Comment