Friday, January 29, 2021

तापसी पन्नू ने शुरू किया क्रिकेट खेलना, चालू हुई अगली फिल्म की तैयारी

अभिनेत्री तासपी पन्नू ने बीते दिनों ही अपनी फिल्म 'रश्मि रॉकेट की' शूटिंग पूरी की है। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन हाल ही में फैंस तब चौंक गए जब उन्होंने तापसी को क्रिकेट खेलते हुए देखा। ऐसे में तरह-तरह के कयास लगने लगे। लेकिन आपको बता दें इसके पीछे की वजह क्या है। पिछले दिनों खबर आई थी कि तापसी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की में नजर आएंगी जिसका नाम '' होगा। इसी को देखते हुए अब वह इस फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं। फिल्म में तापसी मिताली राज के रोल में दिखेंगी। इस फिल्म के लिए ही तापसी इन दिनों क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही हैं। तापसी ने इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। एक बयान में उन्होंने बताया, 'मैंने इससे पहले कभी क्रिकेट नहीं खेला। इस खेल की मैं ज़बरदस्त प्रशंसक हूं और महज दर्शक रही हूं। अब दूसरी तरफ जाना मेरे लिए बड़ी चुनौती है। लेकिन मुझे लगता है कि दबाव में मैं सर्वश्रेष्ठ दे पाती हूं। मिताली और मेरे बीच यही एक बात कॉमन लगती है।' तापसी ने सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट की ट्रेनिंग लेते हुए एक फोटो शेयर की है। उनकी पोस्ट पर मिताली ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आप इस किरदार को अव्वल बना दोगी। तापसी कोच नूशीन अल खदीर से क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही है। 'शाबाश मिथु' को राहुल ढोलकिया निर्देशित कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ptRWbf
via IFTTT

No comments:

Post a Comment