Friday, January 29, 2021

रणवीर सिंह ने बढ़ाई फीस, रोहित शेट्टी से लाखों रुपये वसूल कर रहे हैं हर दिन?

ऐक्टर 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' के बाद एक बार फिर के साथ काम करने वाले हैं। वह रोहित के निर्देशन में बनने वाली फिल्म '' में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर तमाम अपडेट सामने आ रही हैं। अब कहा जा रहा है कि रणवीर ने इस फिल्म के लिए बड़ी फीस ली है। चर्चा है कि इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने 50 करोड़ फीस के तौर पर लिए हैं। अब यह भी कहा जा रहा है कि रणवीर हर फिल्म के साथ अपनी फीस को बढ़ाकर लेंगे। इस फिल्म के लिए 75 दिन का शेड्यूल तय किया गया है। इसके हिसाब से वह लगभग 66 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से फीस चार्ज कर रहे हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन अगर यह सच है तो रणवीर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में शामिल हो गए हैं। बता दें कि 2019 में जो फोर्ब्स की लिस्ट जारी की गई थी, उसमें बताया गया था कि रणवीर सलाना करीब 118 करोड़ रुपये कमाते हैं। इस तरह से वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्स में 7वें नंबर पर थे, जबकि 2018 में वह 8वीं पोजिशन में थे। गौरतलब है कि फिल्म 'सर्कस' की मुंबई में शूटिंग जारी है। माना जा रहा है कि मार्च तक शूटिंग का काम खत्म हो सकता है और इसके बाद टीम पोस्ट प्रॉडक्शन के काम में लग जाएगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3orPyRe
via IFTTT

No comments:

Post a Comment