Wednesday, January 27, 2021

गुरु रंधावा की नाक से बहने लगा खून, कश्मीर में -9 डिग्री ने कर दिया हाल बुरा

गुरु रंधावा (Guru Randhawa) की एक तस्वीर इस वक्त काफी सुर्खियों में हैं जिसमें उनके नाक से खूब बहता दिख रहा है। दरअसल यह तस्वीर उस समय की है जब गुरु रंधावा कश्मीर में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और बहुत अधिक ठंड की वजह से उनके नाक से खून बहने लगा। गुरु रंधावा कश्मीर में माइनस टेम्प्रेचर में शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने अपनी यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ' माइनस 9 डिग्री सेल्स‍ियस में शूटिंग करना बहुत मुश्क‍िल है, पर मेहनत ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है। हमने कश्मीर में अच्छा शूट किया। जल्द ही आ रहा है टी-सीरीज़ पर।' गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट क्या की, लोग परेशान हो उठे। फैन्स ने आंसूओं वाली इमोजी पोस्ट कर अपना दर्द जताना शुरू कर दिया। फैन्स ने उनकी इस हालत पर दुख जताया है उनके लिए दुआ करते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने कहा- आप बहुत मेहनती हैं और वहीं दूसरे फैन ने लिखा - मेहनत रंग लाती है, यह सुपरहिट होगा...ऑल द बेस्ट। ध्यान दिला दें कि गुरु रंधावा ने हाल ही में कश्मीर वाली कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किए थे, जिनमें ऐक्ट्रेस मृणाल ठाकुर उनके साथ नजर आ रही हैं। कश्मीर में गुरु रंधावा ने अपना अगला म्यूजिक वीडियो 'अभी ना छोड़ो मुझे' शूट किया था। यह वीड‍ियो कश्मीर के गुलमर्ग में शूट किया गया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cebGfn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment