Saturday, January 30, 2021

शाहरुख खान की 'पठान' में होगा 'मिशन इम्‍पॉसिबल' जैसा ऐक्‍शन? शूटिंग के वीडियोज हुए लीक

बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। वह इन दिनों थ्रिलर फिल्‍म 'पठान' की शूटिंग कर रहे हैं जिसका डायरेक्‍शन 'वॉर' फेम डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्‍म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण लीड ऐक्‍ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। जब से इस 'पठान' का अनाउंसमेंट हुआ है और फिल्‍म से शाहरुख का फर्स्‍ट लुक सामने आया है, फैंस इसे लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं। दुबई में हो रही शूटिंग फिलहाल, एसआरके और उनका क्रू फिल्‍म से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी सामने नहीं आने दे रहा है। हालांकि, फिल्‍म की शूटिंग दुबई में हो रही है और वहां के फैंस ने फिल्‍म के ऐक्‍शन सीक्‍वंसेस की कुछ वीडियो क्‍लिप्‍स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। वीडियोज हो रहे वायरल इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि टीम चलती कार और यहां तक कि चलते ट्रक के ऊपर फाइट सीक्‍वंस शूट कर रही है। क्‍लिप में ट्रक के ऊपर दो शख्‍स लड़ते हुए दिख रहे हैं। वीडियोज देखकर ऐसा लग रहा है जैसे फिल्‍म 'मिशन इम्‍पॉसिबल' स्‍टाइल के ऐक्‍शन सीन्‍स होंगे। फिल्‍म में दिखेंगे ये स्‍टार्स बताया जा रहा है कि फिल्‍म में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी अहम किरदार में नजर आएंगे। वह फिल्‍म के विलन हो सकते हैं। यही नहीं, 'पठान' में सलमान खान और रितिक रोशन का भी जासूस के कैरक्‍टर्स में कैमियो होगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3iZrt2W
via IFTTT

No comments:

Post a Comment