Saturday, January 30, 2021

अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' में विलन होंगे अभिमन्यु सिंह

बॉलिवुड सुपरस्टार इस समय अपनी आने वाली फिल्म '' की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में कर रहे हैं। यह फिल्म तभी से चर्चा में है जिस दिन इसका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था। फिल्म में कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी मुख्य भूमिकाओं में हैं। अब यह भी पता चल गया है कि फिल्म में विलन का किरदार कौन निभाने वाला है। खबर है कि 'गुलाल', 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'रक्त चरित्र', 'लक्ष्य' और 'मॉम' जैसी फिल्मों में काम कर चुके ऐक्टर फिल्म में विलन का किरदार निभाने जा रहे हैं। अभिमन्यु ने पहले अक्षय के साथ फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' और 'सूर्यवंशी' में काम किया है। हालांकि अभिमन्यु हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्मों में काम कर चुके हैं और वहां काफी पॉप्युलर हैं। अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' को साजिद नाडियाडवाला ने प्रड्यूस किया है और इसका डायरेक्शन फरहद सामजी कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार एक डॉन का और कृति सैनन एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म 26 जनवरी 2022 के दिन रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39B4Izv
via IFTTT

No comments:

Post a Comment