Tuesday, January 26, 2021

नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज होगी कार्तिक आर्यन की 'धमाका'? 85 करोड़ में फाइनल हुई डील

बॉलिवुड ऐक्‍टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'धमाका' को लेकर काफी चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्‍होंने फिल्‍म की शूटिंग पूरी की थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि ऐक्‍टर ने फिल्म का शूट सिर्फ 10 दिनों के अंदर पूरा कर एक अनोखा रेकॉर्ड बनाया। अब 'धमाका' को लेकर नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि मेकर्स ने ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर फिल्म की डील की है। सूत्रों की मानें तो कार्तिक की फिल्‍म को प्रड्यूसर्स ने नेटफ्लिक्स को करीब 85 करोड़ रुपये में बेचा है। जून में रिलीज हो सकती है फिल्‍म 'धमाका' कार्तिक की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। ऐसे में मेकर्स इसे जल्द से जल्द रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म जून में रिलीज की जा सकती है। आनेवाले कुछ दिनों में प्रॉडक्शन हाउस और ओटीटी प्‍लैटफॉर्म के बीच फाइनल पेपरवर्क होने की उम्मीद है। कार्तिक के साथ मृणाल ठाकुर की जोड़ी 'धमाका' में कार्तिक आर्यन के साथ 'सुपर 30' फेम ऐक्‍ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। राम माधवानी ने इस फिल्म का डायरेक्‍शन किया है। कुछ दिनों पहले अपने बर्थडे के मौके पर कार्तिक ने फिल्म का पहला पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया था। इन फिल्‍मों में दिखेंगे कार्तिकवर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक के पास इन दिनों कई सारे इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स हैं। 'धमाका' के अलावा वह 'दोस्ताना 2' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे। इन फिल्‍मों का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39jqI1B
via IFTTT

No comments:

Post a Comment