Saturday, January 30, 2021

कंगना रनौत ने किया नाथूराम गोडसे के सपोर्ट में ट्वीट, लोग बोले- शर्म आनी चाहिए

अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस का हालिया ट्वीट चर्चा का विषय बन दया है। दरअसल कंगना रनौत ने के शहीदी दिवस यानी 30 जनवरी के दिन उनके हत्यारे पर ट्वीट किया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कंगना रनौत की आलोचना कर रहे हैं। कंगना ने नाथूराम गोडसे की तस्वीर और हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, 'हर कहानी के 3 पहलू होते हैं, एक आपका, एक मेरा और एक सच... अच्छी कहानी कहने वाला न तो तो बंधा होता है और न ही कुछ छिपाता है....और इसीलिए हमारी किताबें बेकार है...पूरी तरह दिखावा करने वाली।' कंगना ने एक तरह से इस ट्वीट में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का समर्थन किया है। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी आलोचना करने के साथ शहीदी दिवस पर ऐसा ट्वीट करने पर नाराजगी जता रहे हैं। देखें, कुछ यूजर्स के रिऐक्शंस: वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना अब आने वाली फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी जिसमें वह जयललिता का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'धाकड़' में एक सीक्रेट सर्विस एजेंट और फिल्म 'तेजस' में भारतीय वायु सेना की फाइटर पायलट के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा हाल में कंगना ने एक अन्य फिल्म की घोषणा की है जिसमें वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3aeVOGV
via IFTTT

No comments:

Post a Comment