Tuesday, September 1, 2020

सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो आया सामने, जिसमें साफ आ रहा नजर कि पिता से कैसे थे उनके रिश्ते

हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत का उनके परिवार से रिश्ता अच्छा नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सुशांत की अपने पिता से नहीं बनती थी। अब सुशांत सिंह राजपूत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे साफ पता लग रहा है कि पिता से उनका कैसा रिश्ता था। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को सुशांत के फैन पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो में सुशांत अपने माता-पिता के बारे में बातें करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सुशांत कह रहे, 'मैंने अपने डैड से एक बहुत अच्छी चीज सीखी है। बहुत कुछ मैंने अपनी मां से सीखा है, लेकिन बहुत कुछ सीख सकते हैं ये मैंने अपने पापा से सीखा है।' इस वीडियो से साफ है कि सुशांत की लाइफ में फैमिली वैल्यू की कितनी अहमियत थी। सुशांत की बहन श्वेता ने ऐसे कई वीडियो शेयर किए है, जिससे साफ पता चलता है कि बहनों से वह कितना प्यार करते थे। अपनी चारों बहनों के इकलौते और सबसे लाडले थे सुशांत। सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने भी अपने ब्लॉग के जरिए रिया पर सुशांत को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है और कहा है वह कहानियां बना रही हैं। विशाल ने कहा कि रिया के इंटरव्यूज उस समय सिर्फ एक पीआर की रणनीति के तहत थे जब एक संभावित ड्रग ऐंगल सामने आया था। उन्होंने कहा, 'हम मीडिया में पूरे मामले को करीब से देख रहे हैं और जैसे ही ड्रग ऐंगल की तस्वीर सामने आई और सीबीआई ने मुख्य संदिग्ध को समन भेजा, आरोपी पीआर मशीनरी ऐक्टिव हो गई।' उन्होंने कहा, 'असली कहानी यह है कि मेरे ससुर सुशांत और प्रियंका दी के साथ दिल्ली रहने गए थे जब सुशांत दिल्ली में हाईस्कूल में भाग ले रहा था और प्रियंका दी कॉलेज में थी। मेरे लिए यह एक पिता की निशानी है जो अपने बच्चों की एजुकेशन के लिए समर्पित है। मेरी पत्नी पटना में हाईस्कूल में भाग ले रही थी और मेरी दिंगवत सास पटना में ही रहती थीं ताकि मेरी पत्नी की स्कूल पढ़ाई पूरी कर सके। मैं देख सकता हूं कि मिडिल क्लास पैरंट्स अपने बच्चों को अच्छे अवसरों के लिए त्याग कर रहे हैं और वास्तव में सुशांत के पिता उनके साथ रह रहे थे और उनका सपॉर्ट कर रहे थे।' बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस की जांच इस वक्त सीबीआई कर रही है और आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। कल मंगलवार को रिया चक्रवर्ती के माता-पिता को भी सीबीआई ने समन भेजा था और घंटों उनसे पूछताछ की गई। सुशांत केस में एनसीबी (Narcotics Control Bureau) जहां ड्रग्स वाले एंगल से जांच कर रही है, वहीं ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने इस केस की जांच मनी लॉन्ड्रिंग वाले एंगल से की है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bgNxSZ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment