ड्रग्स केस में ने धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व सहयोगी क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। क्षितिज असिस्टेंट प्रड्यूसर हैं। शनिवार 26 सितंबर को छापेमारी में एनसीबी को उनके घर से गांजा भी मिला था। क्षितिज एक ओर जहां 3 अक्टूबर तक एनसीबी की रिमांड पर हैं, वहीं उनके वकील सतीश मानशिंदे का दावा है कि जांच एजेंसी क्षितिज पर दबाव बना रही है कि वह ड्रग लिंक में करण जौहर का नाम लें। हालांकि, एनसीबी ने इन दावों को खारिज किया है। एनसीबी का कहना है कि वह एक जिम्मेदार जांच एजेंसी है और ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। क्षितिज ने मजिस्ट्रेट के सामने भी कही यह बात बताया जाता है कि क्षितिज प्रसाद ने मजिस्ट्रेट के सामने सुनवाई के दौरान भी यह दावा किया था कि उन पर एनसीबी की टीम ने दबाव बना रही है कि वह करण जौहर का नाम लें। अब उनके वकील का कहना है कि उनके मुवक्किल पर दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें रिमांड में परेशान किया जा रहा है। 'करण जौहर या उनसे जुड़े किसी का नाम लो' सतीश मानशिंदे ही रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती का भी केस लड़ रहे हैं। मानशिंदे ने दावा किया कि एनसीबी ने क्षितिज पर दबाव बनाया है कि या तो वो करण जौहर का या फिर उनसे जुड़े किसी बड़े शख्स का नाम लें तो उन्हें छोड़ दिया जाएगा। एनसीबी बोली- आरोप निराधार, क्षितिज पर भरोसा नहीं दूसरी ओर, एनसीबी की टीम का कहना है कि यह सभी आरोप निराधार हैं। एजेंसी का कहना है कि क्षितिज के घर से गांजा मिला था, उनका नाम पेडलर से लेकर कई आरोपियों ने अपनी गवाही में लिया है। इसलिए उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता। NCB चीफ ने ली SIT की मीटिंग नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कहना है कि वह एक प्रोफेशनल एजेंसी है। एनसीबी चीफ राकेश अस्थाना ने रविवार को सुशांत मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम के साथ बैठक भी की है। बताया जाता है कि एनसीबी अगले 2-3 दिनों में मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। राकेश अस्थाना ने टीम से यह भी कहा कि किसी एक ग्रुप के पीछे जाने की बजाय इस बात पर जोर दिया जाए कि ड्रग्स सप्लाई कौन कर रहा था। अब तक 20 लोग गिरफ्तार एनसीबी की टीम ने सुशांत की मौत मामले में ड्रग्स ऐंगल खंगालते हुए अभी तक रिया चक्रवर्ती सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी अधिकारियों का कहना है कि क्षितिज के ड्रग चैट सामने आए हैं और वह 'ड्रग सिंडिकेट' का हिस्सा है। एनसीबी ने यह भी कहा है कि क्षितिज पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। एनसीबी ने कोर्ट में बताया है कि क्षितिज ने कथित ड्रग पेडलर करमजीत सिंह, अंकुश अनरेजा और कैजान इब्राहिम से गांजा खरीदा था, जो सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से संपर्क में थे। रकुलप्रीत ने भी लिया क्षितिज का नाम क्षितिज का नाम रकुलप्रीत सिंह ने भी पूछताछ के दौरान लिया था। रकुलप्रीत ने इसके साथ ही 4 सिलेब्रिटीज के नाम भी लिए और एनसीबी को बताया कि क्षितिज इन सभी को ड्रग्स सप्लाई किया करते थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2S5tgXO
via IFTTT
No comments:
Post a Comment