नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूछताछ में दीपिका पादुकोण ने करिश्मा प्रकाश के साथ ड्रग चैट की बात कुबूली वहीं ड्रग्स लेने से इनकार किया। दूसरी ओर सारा अली खान और श्रद्धा कपूर ने भी कहा है कि वे ड्रग्स नहीं लेती हैं। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा और श्रद्धा ने सुशांत के ड्रग्स लेने की बात कही। 'छिछोरे' की पार्टी में मौजूद थीं श्रद्धा NCB की पूछताछ के दौरान श्रद्धा कपूर ने बताया कि उन्होंने सुशांत के फार्महाउस पर 'छिछोरे' की सक्सेस पार्टी अटेंड की थी। श्रद्धा ने कहा कि उस पार्टी में ड्रग्स नहीं ड्रिंक्स सर्व किए गए थे। श्रद्धा ने माना कि जाया साहा से उनकी बात होती थी लेकिन उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली। ABP Live की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर ने बताया है कि अपनी वैनिटी वैन में ड्रग्स लेते थे। सारा ने भी कहा- ड्रग्स लेते थे सुशांत वहीं रिपोर्ट्स हैं कि सारा अली खान ने भी कहा है कि सुशांत कभी-कभी ड्रग्स लेते थे। सारा ने उनके साथ थाईलैंड जाने की बात भी कुबूली। साथ ही सारा ने बताया कि वह सिगरेट ले लेती हैं लेकिन ड्रग्स कभी नहीं ली। दीपिका ने कहा- दोस्तों के साथ लेती हैं सिगरेट दीपिका पादुकोण ने भी पूछताछ के दौरान बताया था कि वे दोस्तों सिगरेट्स लेती हैं जिनमें कई चीजें भरी होती हैं लेकिन ड्रग्स नहीं। उनका कहना है वे इन्हें कोड वर्ड में 'डूब' कहते हैं। हालांकि चैट में 'वीड' और 'हैश' का जिक्र क्यों किया था इस पर ठीक से जवाब नहीं दे सकीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3i64pxm
via IFTTT
No comments:
Post a Comment