की आत्महत्या का केस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के पास सुशांत के केस से जुड़े कुछ सबूत हों वे सामने आएं। उनके इस बयान पर सुशांत की फैमिली के वकील ने कहा है कि उद्धव ठाकरे को कानून की जानकारी नहीं है। 'उद्धव को नहीं है कानून की जानकारी' सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली के वकील विकास सिंह ने कहा कि यह एक क्रिमिनल केस हैं और यह प्रॉसिक्यूशन की जिम्मेदारी सच सामने लाने की न कि शिकायत करने की। उन्होंने कहा, 'यह बड़ा ही अजीब स्टेटमेंट है। मुझे पूरा यकीन है कि उद्धव ठाकरे को कानून की जानकारी नहीं है। किसी क्रिमिनल केस में प्रॉसिक्यूशन की जिम्मेदारी सच सामने लाना है शिकायत नहीं। दुर्भाग्य से मुंबई पुलिस सच का पता नहीं लगा पा रही। बल्कि वे (मुंबई पुलिस) सुशांत के आसपास रहने वाले किसी भी व्यक्ति की जांच नहीं कर रही है।' उन्होंने कहा कि अब इस काम को बिहार पुलिस पूरा करेगी। रिया की सुप्रीम कोर्ट की याचिका पर उठाए सवाल विकास सिंह ने कहा, ' ने सुप्रीम कोर्ट में केस को बिहार से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका दाखिल की है। इससे पहले वह कह रही थीं कि मुंबई पुलिस ठीक से काम नहीं कर रही इसलिए सीबीआई जांच होनी चाहिए। अब जबकि यह मामला पटना में दर्ज किया गया है तो वह चाहती हैं कि इसे मुंबई पुलिस के पास ट्रांसफर किया जाए तो आखिर वह असंतुष्ट किससे हैं?' रिया के वीडियो पर बोले विकास सिंह बता दें कि इस बीच रिया ने अपना एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इस वीडियो के बारे में बात करते हुए विकास सिंह ने कहा, 'रिया के वीडियो में यह बात जरूरी नहीं कि वह क्या कह रही हैं बल्कि यह है कि वह दिख कैसी रही हैं। मुझे नहीं लगता है कि वह अपनी जिंदगी में कभी भी इस तरह के सलवार सूट पहनती होंगी। इस वीडियो में वह खुद को एक साधारण महिला दिखाना चाहती हैं।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2EChJLP
via IFTTT
No comments:
Post a Comment