Tuesday, September 29, 2020

जब शाहरुख खान को पीटने की वजह से गुलशन ग्रोवर को नहीं मिला था वीज़ा, वीडियो हो रहा वायरल

गुलशन ग्रोवर हाल ही में एक डांस रिऐलिटी शो में पहुंचे थे और उन्होंने इस शो में खुद से जुड़ा एक मजेदार वाकिया सुनाया। उन्होंने एक किस्सा सुनाया जब मोरक्कन अधिकारियों ने उन्हें वीज़ा देने से इनकार कर दिया था और इसकी वजह से शाहरुख खान। इस घटना के बारे में बताते हुए गुलशन ग्रोवर ने बताया कि उन अधिकारियों ने यह कहकर वीज़ा देने से इनकार कर दिया था कि उन्होंने शाहरुख खान को पीटा था। इस डांस शो का यह शॉर्ट क्लिप अब जमकर वायरल हो रहा है। गुलशन ने बताया कि उनकी फ्लाइट में देरी थी और उन्होंने वहां एक महिला ऑफिसर्स से पूछा कि वह वहां आसपास घूमना चाहते हैं तो क्या उन्हें वहां एक दिन का वीज़ा मिल सकता है? इसपर उन्होंने उन्हें वीज़ा देने से यह कहकर इनकार कर दिया कि उन्होंने शाहरुख खान को पीटा है। इसके बाद गुलशन ने उन्हें बताया कि शाहरुख उनके दोस्त हैं और उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए ऐसा किया था रियल लाइफ में नहीं। गुलशन ने बताया कि मोरक्को में लोग हिन्दी फिल्मों और इसके सितारों को काफी पसंद करते हैं। शाहरुख खान और गुलशन ग्रोवर कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं जिनमें 'ड्युप्लीकेट', 'यस बॉस' और 'राम जाने' जैसी फिल्में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2EKXWKN
via IFTTT

No comments:

Post a Comment