Saturday, September 26, 2020

NCB गेस्टहाउस तक मीडिया पीछा न कर पाए इसलिए दीपिका पादुकोण ने अपनाई थी ये ट्रिक

पूछताछ में हिस्सा लेने के लिए NCB ऑफिस पहुंच चुकी हैं। दीपिका वह SUV में सिंपल कुर्ता पहनकर पहुंचीं। इस केस पर पूरी मीडिया की नजर है। उनका पीछा कैमरा और मीडिया न कर सके इसके लिए उन्होंने ट्रिक आजमाई थी। गोवा से लौटते वक्त गाड़ियों ने किया था पीछा दीपिका पादुकोण वर्ली में रहती हैं। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, वह कोलावा में NCB ऑफिस के होटल लेकर रुकी थीं कि मीडिया की गाड़ियां उनका पीछा न कर सकें। इसके अलावा वह टाइम से भी ऑफिस पहुंचना चाहती थीं। दीपिका को बुधवार को समन भेजा गया था। उस वक्त वह शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग के लिए गोवा में थीं। गोवा से लौटते वक्त मीडिया की कारों ने उनका पीछा किया था। वह नहीं चाहती थीं कि इस तरह की स्थिति दोबारा पैदा हो। दीपिका के जवाबों से संतुष्ट नहीं NCB बताया जा रहा है कि इस वजह से दीपिका ने छोटी कार ली थी जिसके नंबर की भनक किसी को नहीं थी। दीपिका समय से एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंच गईं। अंदर से मिल रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनको और उनकी मैनेजर करिश्मा को साथ बैठाकर सवाल किए जा रहे हैं। NCB दीपिका के कुछ जवाबों से संतुष्ट नहीं है। करिश्मा ने शुक्रवार को पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया था। उन्होंने कहा था कि टबैको सिगरेट्स पीते हैं। आज जब दीपिका-करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर ड्रग चैट पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वे ड्रग्स नहीं लेतीं। NCB ने पूछा कि फिर चैट में ये वीड/हैश किसके लिए मंगवा रही थीं इस पर दोनों गोल-मोल जवाब देने लगीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2G5kMwV
via IFTTT

No comments:

Post a Comment