सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग चैट सामने आने के बाद बॉलिवुड के कई बड़े सिलेब्रिटीज इसमें फंसते दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ हुई थी। इससे एक दिन पहले से भी पूछताछ हुई थी। शनिवार को ही की टीम ने 24 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। क्षितिज प्रसाद पर ड्रग्स रखने और इस्तेमाल किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। क्षितिज बोले- फंसाया जा रहा है क्षितिज को रविवार को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल जांच को जाते समय क्षितिज प्रसाद ने कथित तौर पर यह कहा है कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है और उनके ड्रग पेडलर्स से कोई रिश्ते नहीं हैं। क्षितिज को रविवार दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। पेशी के दौरान एनसीबी कोर्ट से क्षितिज की 4 दिन की हिरासत की मांग कर सकती है। क्षितिज के पास मिला हशीश और MDMA? हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट की मानें तो एनसीबी को क्षितिज प्रसाद के पास से हशीश और एमडीएमए बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि क्षितिज ने एनसीबी की पूछताछ में कुछ बड़े नामों का खुलासा किया है। साउथ मुंबई के एक हाई-प्रोफाइल ड्रग पेडलर अंकुश अनरेजा से हुई पूछताछ में उसने बताया कि बॉलिवुड सिलेब्स के साथ लिंक बनाने में क्षितिज प्रसाद ही उसकी मदद करते थे। एनसीबी को जांच में अंकुश अनरेजा, अनुज केशवानी और करमजीत सिंह जैसे ड्रग पेडलर के साथ क्षितिज की चैट्स भी मिली हैं जिसमें वह ड्रग्स की डिमांड कर रहे हैं। रकुलप्रीत सिंह ने भी लिया क्षितिज का नाम क्षितिज प्रसाद का नाम रकुलप्रीत सिंह ने भी पूछताछ में लिया था। क्षितिज प्रसाद दिल्ली में थे और उसके बाद एनसीबी का समन मिलने के बाद मुंबई पहुंचे थे। एनसीबी ने एयरपोर्ट से ही क्षितिज प्रसाद को अपनी हिरासत में ले लिया लेकिन उससे पहले ही क्षितिज के मुंबई स्थित घर पर रेड की गई थी जिसमें जिसमें ड्रग्स बरामद की गई है। एनसीबी से पूछताछ में कथित तौर पर रकुलप्रीत सिंह ने बताया है कि क्षितिज प्रसाद ड्रग सप्लाई करते हैं। क्षितिज ने ही पूछताछ में एक अन्य असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा का भी नाम लिया है जिनसे एनसीबी ने शुक्रवार को पूछताछ की थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/340SgVz
via IFTTT
No comments:
Post a Comment